शाहाबाद के रेभा मुरादपुर गांव में संचालित ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण
हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज ब्लाक शाहाबाद के ग्राम रेभा मुरादपुर में संचालित ग्रामीण पाईप पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम एके त्रिपाठी को निर्देश दिये कि गांव के सभी घरों में पानी का कनेक्शन करायें और नियमित उनकी जांच भी करायें। उन्होने कहा कि गांव में जहां भी पाईप लाइन के लिए सड़क खोदी जाये वहां पाईप लाईन पड़ने बाद सड़को को ठीक भी करायें।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान विश्वनाथ से कहा कि संचारी रोगों को ध्यान में रखते हुए गांव नियमित सफाई करायें और लोगों को संचारी रोग के बारे में जागरूक करें और लोगों को घर एवं आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव के कई घरों में जाकर पानी सप्लाई को देखा तथा ग्रामीणों ने बताया कि अब सभी को शुद्व पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पम्प हाउस पर वृक्षारोपण किया तथा लोगों से कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी लोग पेड़ लगायें।
What's Your Reaction?