ग्रामीण क्षेत्र में हर घर जल योजना चढ़ी भृष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों के सामने आवागवन में संकट

Feb 5, 2024 - 18:40
Feb 5, 2024 - 18:40
 0  270
ग्रामीण क्षेत्र में हर घर जल योजना चढ़ी भृष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों के सामने आवागवन में संकट

कछौना, हरदोई( आरएनआई )ग्रामीण क्षेत्र में हर घर जल से जल पहुंचने की योजना में विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था की हीला हवाली से ग्रामों की सड़कों को ध्वस्त कर दिया। पाइपलाइन के लिए सड़कों को खोद डालने के बाद समुचित तरीके से बंद नही किया गया। जिसका खामियाजा जनमानस को उठाना पड़ रहा है। पूरे मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव से की, सरकार एक तरफ जल मिशन के तहत हर घर जल के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शत-शत प्रयासरत है, परंतु विभागीय अधिकारी व कार्यदायीं संस्था की उदासीनता के चलते ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय जल मिशन जीवन के अंतर्गत कार्य योजना में विकासखंड कछौना की समस्त गांव में कार्य चल रहा है। फेस प्रथम द्वितीय तृतीय चरणों में कार्य चलाया जा रहा है। कार्यकारी संस्था द्वारा ग्राम पंचायत में सीवर लाइन व पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्रामों की सड़कों को आरसीसी खड़ंजा इंटरलॉकिंग को खोद डाला है। वह कार्यदायीं संस्था हैदराबाद की स्ट्रक्चर कंपनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को दिया गया है। इस कंपनी ने आगे कार्यों के लिए पानी की टंकी निर्माण पाइपलाइन बिछाने व कनेक्शन हेतु अलग-अलग अस्थाई ठेकेदार को कार्य दे रखा है। गांव की पूरी सड़कों को बेहतरीन तरीके व मानकों को ताक पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। इन सड़कों को निर्धारित अवधि में ठीक नहीं कराया गया, जमकर घोर लापरवाही की गई है। जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण ग्रामीणों के सामने आवागमन का संकट खड़ा हो गया है। कई बार बेजुबान पशु वृद्ध जन बच्चे इन गड्डों की चपेट में आने से चुटहिल हो चुके हैं। कई स्थानों से स्कूली वाहन पलटने  व बुरी तरह से फ़सने की घटनाएं प्रकाश में आई हैं। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। खोदी गई सड़के बाद गलियां दुरुस्त न होने की राह ताक रही है। कहीं-कहीं ग्रामीणों ने खुद सड़कों को ठीक कराया है। ग्रामीणों के काफी शोरशराबे के बाद खानापूर्ति की कार्यों की इतिश्री कर लेते हैं। मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कछौना की ग्राम सभा त्यौरी मतुआ, समसपुर, बर्राघूमन, कामीपुर, ज्ञानपुर, खजोहना, दीननगर गाजू, फत्तेपुर, बरवा सरण्ड, बालामऊ गांव में 5 वर्षों से ज्वलंत समस्या झेल रहें है। पाइपलाइन खराब पड़ी होने के कारण जगह-जगह लीकेज की समस्या से जगह-जगह जल भराव की समस्या बनी है। काफी क्षेत्र में खराब पाइपलाइन नहीं बदली गई है। जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वही लोन्हारा ग्राम सभा में दो वर्षों से दोनों पानी की टंकी शोपीस बनी है। तकनीकी खराबी के चलते दर्जन ग्रामीणों के ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। पानी की टंकी का पानी खुला में छोड़ दिया जाता है। जिससे बड़े- पैमानें पर पानी की बर्बादी हो रही हैं। ग्राम प्रधानो क्षेत्र पंचायत की शिकायत पर सदस्य विधानसभा परिषद अशोक अग्रवाल ने पूरे मामले को सदन में उठाया था, गांव की तस्वीर को बदरंग कर दिया। मंत्री व उच्च अधिकारियों की शिकायत पर सोमवार को अवर अभियंता सचिन कुमार ने ग्राम सभा त्यौरी मतुआ के ग्राम बनियनखेड़ा का कार्य स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जिसमें कमी पाई गई उन्होंने मौके की स्थित काफी खराब पाई। ठेकेदारों को तत्काल कार्य ठीक करने का कड़ा निर्देश दिया। अत्यंत धीमी गति व कार्य न ठीक कराने पर ठोस कार्यवाही की बात की। इस ज्वलंत समस्या के बारे में सांसद अशोक रावत ने बताया जिला अधिकारी को अवगत करके शीघ्र कार्य ठीक करने व दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की बात की। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया ग्राम प्रधानों को जागरूक रहना चाहिए वह अपनी निगरानी में कार्य, कराये और खराब कार्य कराने वाले हिलहवाली पर हमें अवगत कराएं, दोषी कर्मचारी व ठेकेदार पर कार्यवाही कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया खराब प्रगति कार्य मानक के अनुसार ठीक न कराए जाने वालों ग्रामों की जांच कराई जाएगी। किसी तरह लापरवाही क्षम्य नहीं हैं। निर्माण कार्य में अनिमितताओं पर दोषी लोगों पर कार्यवाही की जाएगी, तय समय में कार्य कराया जाएगा। हर घर को नल से जोड़ना एक महत्वकांक्षी योजना है। योजना से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001212164 पर शिकायत कर सकते हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)