ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा, भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने जिलाधिकारी से की शिकायत
रमेश शंकर पांडेय
शाहजहाँपुर: भू माफियाओं पर सरकार व प्रशासन की ढीली रणनीति के चलते निरंतर जमीनों पर अवैध कब्जे होते जा रहे हैं ग्राम समाज की भूमि को सांठगांठ कर अपने नाम दर्ज करा कर बेच लेने का एक संगीन मामला आर एन आई के संज्ञान में आया है जनपद की तहसील सदर के ग्राम बड़ा वन में ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 736 ग रकबा3•6430 हे० को चकबंदी के दौरान जालसाजी करके एक भूमाफिया ने अपने नाम करा कर उसे बेच लिया जब यह मामला एंटी करप्शन संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश कुमार श्रीवास्तव के संज्ञान में आया तो उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की ज्ञापन में अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया के चकबंदी के समय गाटा संख्या 528 जोकि ग्राम समाज की जमीन थी को चकबंदी अधिकारियों से मिलकर अमीर हसन पुत्र दुराव ने अपने नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करा लिया और बाद में नए गाटा संख्या 736 ग कि इस जमीन को एक भूमाफिया कृष्ण पाल सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी ग्राम चिनौर थाना सदर बाजार शाहजहांपुर के नाम विक्रय कर दी कृष्ण पाल सिंह शातिर जालसाज किस्म का व्यक्ति है इसके विरुद्ध चकबंदी विभाग द्वारा एक मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है एंटी करप्शन ऑफ इंडिया संगठन ने जिलाधिकारी से मांग की है की उक्त ग्राम समाज की भूमि को तीन भू माफियाओं से मुक्त कराया जाए और इसमें खड़ी गन्ने की फसल को कटवा कर उससे प्राप्त धनराशि को ग्राम निधि में जमा कराया जाए भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही ना होने पर संगठन आंदोलन आत्मक कार्रवाई करने को बाध्य होगा ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट गजेंद्र बहादुर श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव विश्व पाल रूपराम प्रेमपाल उमेश प्रताप सिंह सहित संगठन के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे!
What's Your Reaction?