धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बीलाखेड़ी में मोहन पारदी हत्याकाण्ड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार
गुना (आरएनआई) धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बीलाखेड़ी में मोहन पारदी हत्याकाण्ड के प्रकरण में धरनावदा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 12 मई को जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम बीलाखेड़ी में मोटर सायकिल सबार मोहन पारदी एवं उसकी पुत्री अनीषा पारदी का लाठी, फर्सा, बंदूकें आदि हथियारों से लैस महेन्द्र पारदी,एहसान पारदी,राजवीर पारदी,विक्की पारदी,ओम पारदी,धनवान पारदी, देवेन्द्र पारदी,रामवीर पारदी, मोहन पारदी,राजा पारदी, विशाल पारदी, दीपक पारदी, आसिफ पारदी,जीतू पारदी, राम सिंह पारदी, मालिकराम पारदी, रामभवन पारदी,ऊधम पारदी,काके पारदी,धर्मराज पारदी, करण पारदी,धरमोद पारदी एवं रामपूजन पारदी ने पुरानी रंजिश पर एक राय होकर उनका रास्ता रोककर मोहन पारदी व उसकी पुत्री अनिषा के साथ गाली गलौंच कर मारपीट की गई एवं इसी दौरान महेन्द्र पारदी द्वारा अपने हाथ में ली हुई बंदूक से मोहन पारदी में गोली मार दी, जो उसके कान के पास लगी और गोली लगने से मोहन पारदी वहीं जमीन पर गिर गया ।
उपरोक्त घटनाक्रम की धरनावदा थाना पुलिस को सूचना मिलने पर थाने से तत्काल पुलिस फोर्स ग्राम बीलाखेड़ी में घटना स्थल पर पहुंचा और घायल मोहन पारदी व अनीषा पारदी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर द्वारा मोहन पारदी को मृत घोषित कर दिया गया । इस घटना पर से उपरोक्त 23 नामजद आरोपियों के विरूद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 175/24 धारा 302, 147, 148, 149, 341, 294 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा हत्या की उपरोक्त घटना को लेकर संवेदन शीलता को देखकर निर्देश दिए,जिस पर एसडीओपी धरनावदा युवराज सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में जुटे और जिसके परिणामस्वरूप गत 20 मई को प्रकरण में फरार तीन आरोपियों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर धरनावदा थाना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाहीं करते हुए तीन आरोपी ओम पुत्र रामपूजन पारदी उम्र 19 साल निवासी ग्राम खेजरा चक,राम सिंह पुत्र गजराम पारदी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बीलाखेड़ी एवं काके पुत्र सुरेश पारदी उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजरा चक थाना धरनावदा जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्हें आज 21 मई को न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों से हथियार बरामदगी व प्रकरण में फरार शेष आरोपियों के संबंध में पूछताछ हेतु उन्हें तीन दिन के लिये पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है । पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है और जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?