ग्राम प्रधानों के विरुद्ध लंबित जांचों की रिपोर्ट जल्द प्रेषित करेंः-मुख्य विकास अधिकारी
हरदोई (आरएनआई) राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने जाँच अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधानों के विरुद्ध लंबित जांचों की रिपोर्ट जल्द प्रेषित करें। जांच के दौरान साक्ष्य निष्पक्षता के साथ संग्रहीत किये जायें। कोई समस्या आने पर तत्काल सूचित करें। अनावश्यक विलंब होने पर संबंधित जांचकर्ता अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-1 को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि आज से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल को जेम पोर्टल से लिंक कर दिया गया है। इससे ग्रामीण उत्पादों के लिए बाजार आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम मीना सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?