ग्राम पैंची में जुए के बड़े फड़ पर दबिश देकर 27 जुआरी दबोचे

जुआरियों से सवा तीन लाख से अधिक नकदी एवं 26 मोबाईल व 04 चार पहिया वाहन सहित लगभग 30 लाख का माल मशरूका बरामद पुलिस प्रेस नोट अनुसार इस जुए की सूचना खुद विद्यायक ने चाचौड़ा पुलिस को दी थी। चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में किसी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कल जैसे ही मुझे जुआ खेलने की सूचना मिली मैंने ख़ुद चांचोडा TI को शक्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जिस पर लोकल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मुझे व पुलिस विभाग के वरिष्ठ आला अधिकारियों को अवगत कराया - प्रियंका पेंची

Mar 10, 2025 - 16:18
Mar 10, 2025 - 16:24
 0  972
ग्राम पैंची में जुए के बड़े फड़ पर दबिश देकर 27 जुआरी दबोचे

गुना पेची (आरएनआई) जिले के चांचौड़ा थाना पुलिस द्वारा जुए के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम पैंची में बड़े स्‍तर पर जुआ खेल रहे 27 जुआरी पकड़कर, जिनसे जुए के 3,28,950 रूपये नगदी सहित 26 मोबाईल और 04 चार पहिया वाहन कुल कीमती करीबन 30 लाख का माल मशरूका जप्‍त  करने में उल्‍लेखनीय सफलता अर्जित की गई है।

  गौरतलब है कि गत् दिनांक 09 मार्च की शाम जिले के चांचौड़ा थानांतर्गत ग्राम पैंची के एक बाड़े में निर्माणाधीन मकान के कमरे में कुछ लोगों के बड़े स्‍तर पर ताश पत्तों से रुपयों की हार जीत के दाव लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्‍त हुई थी । जुए की उक्‍त सूचना के मिलते ही चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मचल सिंह मंडेलिया, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह अपने पुलिस बल के साथ तत्‍काल ग्राम पैंची पहुंचे एवं जहां पर बिना कोई समय गंवाए तुरंत मुखबिर के बताये निर्माणाधीन मकान पर पहुंचकर देखा तो वहां पर कई सारे लोग झुंड बनाकर तास पत्‍तों से जुआ खेलते हुए मिलने पर पुलिस फोर्स द्वारा जुआरियों की घेराबंदी की गई, जिससे जुआरियों में एकदम से भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जुआरियों को पकड़ने में कड़ी मशक्‍कत कर कुल 27 जुआरियों को धर दबोच लिया गया । जिन्‍होंने पूछताछ पर अपने नाम -बहादुर सिंह पुत्र मर्दन सिंह मीना उम्र 35 साल निवासी ग्राम मानपुरया थाना कुंभराज,-पवन पुत्र फूल सिंह मीना उम्र 39 साल निवासी ग्राम सोपरा थाना चांचौडा,शिराज पुत्र इब्राहिम खां उम्र 50 साल निवासी मृगवास, देवेन्द्र पुत्र धीरज मीना उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोटरा थाना चांचौडा, -दीपक पुत्र खुमान गिरी उम्र 23 साल निवासी कुंभराज, -अकरम पुत्र इशरार खान उम्र 32 साल निवासी मनोहर थाना राजस्थान,-लईक पुत्र सुल्तान खांन उम्र 23 साल निवासी मृगवास,-माखन पुत्र नन्नूलाल मीना उम्र 32 साल निवासी सिसोदिया कालोनी गुना, -अरुण पुत्र शिवनारयण शिवहरे उम्र 29 साल निवासी बीनागंज, -वीरेन्द्र पुत्र रामनारायण कलार उम्र 45 साल निवासी ग्राम पेंची थाना चांचौडा,-रघुराज पुत्र रंगलाल मीना उम्र 51 साल निवासी ग्राम पेंची, -महेश पुत्र बसंतीलाल शर्मा उम्र 40 साल निवासी नैत्याखेडी थाना कुंभराज,-देवेन्द्र पुत्र शिवचरण मीना उम्र 36 साल निवासी कान्हाखेडी थाना कुंभराज,-रवि पुत्र शिवनारायण मीना उम्र 27 साल निवासी अल्लीखेडी थाना चांचौडा,-कदम पुत्र रुप सिंह मीना उम्र 40 साल निवासी तुलसीखेडी थाना कुंभराज,-अंकुश पुत्र कमलेश शिवहरे उम्र 28 साल निवासी कुंभराज,-पवन पुत्र हनुमत सिंह मीना उम्र 32 साल निवासी कान्हाखेडी थाना कुंभराज,-राजकुमार पुत्र गोकुल सिंह मीना उम्र 30 साल निवासी तुलसीखेडी थाना कुंभराज, -सरफराज पुत्र गुलाम खान उम्र 30 साल निवासी मृगवास, -पिंकेश पुत्र रामहेत मीना उम्र 40 साल निवासी धपरियाई थाना जामनेर, -मिथुन पुत्र प्रेमनारायण मीना उम्र 35 साल निवासी सांकाकला थाना कुंभराज, -गिरीश पुत्र रघुवीर मीना उम्र 27 साल निवासी ग्राम मोहनपुर थाना कुंभराज, -सेवक कुमार पुत्र रामभरोसा सेन उम्र 35 साल निवासी सानई थाना कुंभराज, -दीपक पुत्र हुकुम सिंह मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम परेवा थाना चांचौडा,-बलवीर पुत्र पप्पू शर्मा उम्र 32 साल निवासी मृगवास, -मोहन पुत्र शांतिलाल साहू उम्र 23 साल निवासी बीनागंज एवं पवन पुत्र देवेन्द्र चौहान उम्र 28 साल निवासी कालापहाड थाना चांचौडा के होना बताये गये ।

 पुलिस द्वारा मौके से कुल 3,28,950/-रूपये नगदी सहित तास की एक गड्डी एवं जुआरियों के 26 मोबाइल एवं 04  चारपहिया वाहन 1-अल्टो कार क्रमांक MP67 C 0962, 2-अल्टो कार क्रमांक MP08 ZA 2092, 3-बोलेरो क्रमांक MP67 C 3176 व अर्टिगा क्रमांक RJ28 UA 5090 कुल कीमती करीबन 30 लाख रूपये का माल मशरुका विधिवत जप्त कर मौके पर जुआ खेल रहे सभी 27 जुआरियों के विरुद्ध चांचौडा थाने में अप.क्र. 97/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज वैधानिक कार्यवाही की गई ।     

  जुए के विरुद्ध उपरोक्त बडी कार्यवाही को अंजाम देने में चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक मचल सिंह मंडेलिया, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील रघुवंशी, प्रधान आरक्षक चंचल पंवार, आरक्षक संजय सोलंकी, आरक्षक शुभम मिश्रा, आरक्षक सचिन भिलाला, आरक्षक अजय समाधिया, आरक्षक विकास राजावत, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक सौरभ यादव, आरक्षक नरेंद्र ओझा एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0