ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर गुना जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, विकास कार्यों में हो रही देरी पर जताई चिंता

बीती 3 तारीख दिल्ली पंहुच कर  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया( मंत्री संचार एवं उत्तर -पूर्वी क्षैत्र भारत सरकार नई दिल्ली से) गुना के जिला अध्यक्ष मनोज धाकड सरपंच संघ गुना ने मुलाकात कर अपने आराध्य देव भगवान धरणीधर बलराम जी की तस्वीर भेंटकर उनका स्वागत किया। वही उन्होंने समाज की पुस्तक भेंट करते हुए पंचायतों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

Sep 5, 2024 - 12:14
Sep 5, 2024 - 12:18
 0  10.6k
ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर गुना जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, विकास कार्यों में हो रही देरी पर जताई चिंता

गुना (आरएनआई) बीती 3 तारीख दिल्ली पंहुच कर  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया( मंत्री संचार एवं उत्तर -पूर्वी क्षैत्र भारत सरकार नई दिल्ली से) गुना के जिला अध्यक्ष मनोज धाकड सरपंच संघ गुना ने मुलाकात कर अपने आराध्य देव भगवान धरणीधर बलराम जी की तस्वीर भेंटकर उनका स्वागत किया। वही उन्होंने समाज की पुस्तक भेंट करते हुए पंचायतों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

श्री धाकड ने कहा कि बीते दो साल पहले जब सभी सरपंच अपना पदभार ग्रहण कर रहे थे तभी सभी सरपंचों को पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के द्वारा बमोरी के समस्त शासकीय शाला भवन परिसरों में बांउड्रीवाल स्वीकृत करायी गई थी जिसका पत्र क्र पं .रा./ निर्माण _684/2023/1623 आदेश दिनांक 23/01/2023  स्वीकृति क्र . 4610 अतिरिक्त  स्टाम्प शुल्क वसूली के विरूद्ध अनुदान मद का उपमद(198) से प्रशासकीय अनुमोदन अनुसार राशि रूपये 1077.15 लाख की 167 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृती प्रदान की गयी थी। जिसकी प्रथम किस्त 538.557 लाख पंचायत खातों में डाली गई थी। जिसमें लगभग 130 कार्य पूर्ण होकर मूल्यांकन एवं सी सी जारी कराकर जनपद के माध्यम से जिले में द्वितीय किस्त के भुगतान के लिए एम भी की काफी जमा करा दी गयी है। परंतु आज दिनांक तक स्टाम्प शुल्क की द्वितीय किस्त ग्राम पंचायतों को उपलब्ध नहीं हुई है। जिसके कारण ग्राम पंचायते शेष कार्य नहीं कर पा रही है।सभी सरपंचो को तो बकाया दार परेशान कर रहे है एवं सरपंचों के द्वारा जो सामग्री ली गयी थी उस पर ब्याज लगा रहे है तथा एक सरपंच का तो बकायदार ने ट्रैक्टर तक छिन कर रख लिया है।

मध्य प्रदेश शासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र क्र. 2258/ MGNREGA-MP/NR-3/TEEH/2024  भोपाल दिनांक 1/7/24 को मनरेगा मे जो आदेश पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी किया गया है।

 उक्त आदेश के निर्देशानुसार साम्रगी की राशि का व्यय ग्राम पंचायत को प्राप्त होने वाली राशि 15 वां वित् एवं 5 वां राज्य वित् के अभि शरण किये जाने का प्रावधान किया गया है। यह किसी प्रकार से पंचायतों के लिए न्याय उचित नहीं क्योंकि पंचायतों के पास जनसंख्या के आधार पर राशि आति हैं। वही छोटी पंचायतों में तो बहुत कम राशि आती है जिससे तो छोटी पंचायतें तो कुछ कर ही नहीं सकती है इसके बारे में भी अवगत कराया ओर अभी अभी सोशल मीडिया पर चल रहे डोंगर खेडी अतिं संस्कार के लिए ले जा रहे ग्रामीण जन जिस विडियो में साफ साफ देखा जा रहा था रास्ता ना होने की वजह से ग्रामीण मक्का की खडी फसल मे से कितनी परेशानीयों का सामना करते हुए ले जा रहे थे।

 ऐसी पंचायतो मे सडके स्वीकृति दिलाने के लिए वोला है जहाँ शांति धाम एवं स्कूलों के पंहुच मार्ग नहीं है साथ में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र किरार सरपंच संघ, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र धाकड, जनपद संघ सरपंच प्रतिनिधि मनीष धाकड सोनू धाकड मोजूद रहे।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow