गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में मोबाईल कोर्ट अंतर्गत भूमि संबंधी विवादों का आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील बमोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बाघेरी (खुटियारी) में आज आयोजित मोबाइल कोर्ट में वर्षों से चले आ रहे एक भूमि विवाद का निपटारा किया गया।
ग्राम खुटियारी में स्थित वादग्रस्त शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 37 से गुजरने वाले परंपरागत रास्ते को लेकर आवेदक किशन पुत्र कन्हैयालाल मीणा एवं अनावेदक कृष्णदास पुत्र किशन मीणा के बीच पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा था। यह मामला पूर्व में जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष भी प्रस्तुत किया गया था।
अनावेदक कृष्णदास मीणा व अन्य द्वारा खेतों में जाने वाले परंपरागत रास्ते को लोहे का गेट लगाकर बंद कर दिया गया था। इस पर मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही के दौरान मौके पर ही उक्त रास्ते को कृषि कार्य के लिये खुलवाया गया। साथ ही, भविष्य में रास्ता अवरुद्ध न करने के लिये अनावेदक को समझाइश दी गई। इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच सहमति पत्र (पंचनामा) भी तैयार किया गया।
मोबाइल कोर्ट के आयोजन के दौरान तहसीलदार बमोरी देवदत्त गोलिया, थाना प्रभारी बमोरी दिलीप राजोरिया, ग्राम पटवारी, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X