ग्राम पंचायत बरसत में लगे शिविर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, शिविर में प्राप्त आवेदन को पढ़कर निराकरण के दिए निर्देश
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा जनपद पंचायत राघौगढ के ग्राम पंचायत बरसत में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में मौके पर पटवारी द्वारा बी-1 का वाचन कराया गया। इस दौरान पटवारी ने बताया गया कि सीमांकन से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है l पीएम जनमन योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गयी एवं 70 प्लस के आयुष्मान कार्ड की जानकारी प्राप्त की गयी । कलेक्टर डॉ. सिंह ने निर्देशित किया कि अगर कोई व्यक्ति बाहर चला गया, निवासरत नहीं है तो उसका मतदाता सूची से नाम हटाया जाए या उससे बात करके उसकी ई- केवाईसी का कार्य पूरा किया जाएl कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा निर्देशित किया कि लगने वाले शिविर की जानकारी ग्रामीण तक संपर्क दल द्वारा पहुंचाई जाए जिससे आवेदकों के लंबित प्रकरण का निराकरण समय सीमा पर किया जा सकेl मौके पर आवेदन को पढकर उनके त्वरित निराकरण कर पोर्टल पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ विकास कुमार आनंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमति मोनिका झारिया, उपसंचालक कृषि अशोक उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?