गुना (आरएनआई) ग्राम नेगमा में उद्योग विभाग को आवंटित भूमि सर्वे क्रमांक 238/1/2/23 रकबा 8.000 हेक्टेयर पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से खेती कर फसल बोने और पक्के निर्माण कर कब्जा करने की जानकारी पर राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
प्राप्त निर्देशों के पालन में आज राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान 6 पक्के मकान एवं 2 दुकानों को हटाया गया तथा संपूर्ण भूमि को कब्जा मुक्त कर उद्योग विभाग को विधिवत रूप से सौंप दिया गया।
उक्त कार्रवाई में तहसीलदार गुना ग्रामीण कमल सिंह मंडेलिया, राजस्व निरीक्षक वृत बजरंगगढ़ श्री शत्रुघन रघुवंशी, हल्का पटवारी मनोज अहिरवार तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम उपस्थित रही।
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा एवं भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X