ग्राम कंजा में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत कलश पूजन एवं भूमि पूजन संपन्न

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने दी वृक्षारोपण के लिए तीन सूत्रीय योजना

Apr 10, 2025 - 20:24
Apr 10, 2025 - 20:29
 0  54
ग्राम कंजा में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत कलश पूजन एवं भूमि पूजन संपन्न

गुना (आरएनआई) पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ग्राम पंचायत पुरैनी अंतर्गत ग्राम कंजा में स्थित कूनो नदी के उद्गम स्थल पर ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ में सहभागिता करते हुए कलश पूजन कर जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर बालिकाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर यात्रा निकाली और मंत्री श्री पटेल का स्वागत किया। मंत्री जी ने सभी बालिकाओं का तिलक कर आशीर्वाद स्वरूप उनके चरण स्पर्श किए। इसके पश्चात उन्होंने कूनो नदी के उद्गम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद करते हुए इस स्थान के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी ली।

उद्गम स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन एवं भूमि पूजन किया गया, जिसमें आवन गुरुकुल के आचार्य एवं छात्रों ने मंत्रोच्चार किया। कार्यक्रम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्‍द धाकड़, कलेक्टर किशोर कन्याल, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, एसडीएम श्रीमती शिवानी पांडे, जनपद पंचायत सीईओ गौरव खरे सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

महिला स्व-सहायता समूहों की प्रदर्शनी को मिला प्रोत्साहन

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा उत्पादों की खरीदारी की गई, जिससे समूहों को आर्थिक प्रोत्साहन प्राप्त हुआ।


वृक्षारोपण के लिए समर्पित दृष्टिकोण रखें

अपने उद्बोधन में मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नदियां सदियों से समाज की जल आवश्यकताओं को पूरा करती आ रही हैं। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो भू-जल स्तर बनाए रखने में सहायक हों। उन्होंने वृक्षारोपण हेतु तीन प्रमुख बातों पर बल दिया – पौधों की तार फेंसिंग द्वारा सुरक्षा, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करना एवं उपयुक्त स्थान का चयन।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कलेक्टर को सुझाव दिया कि, ऐसी शासकीय भूमि का चयन किया जाए जहाँ पौधे सुरक्षित रूप से पनप सकें और एक दिन विशाल वृक्ष बन सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कार्य हेतु आवश्यक सभी सहयोग उनकी ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में जनपद पंचायत के फायर फाइटर टैंकर की कार्यक्षमता का प्रदर्शन और उपयोगिता बताई गई।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0