गौहानी जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक का हृदयगति रुकने से हुआ निधन
कछौना(हरदोई( आरएनआई)जूनियर हाईस्कूल गौहानी में कार्यरत प्रधानाध्यापक अजय प्रकाश कामले (नीरज फोटोग्राफर के पिताजी, निवासी हिन्दूखेड़ा) सोमवार को विद्यालय में ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से गिर पड़े। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 55 वर्ष थी। अकस्मात हुई इस घटना से शिक्षक समाज समेत परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर फैल गई। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। प्रधानाध्यापक जी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हिन्दूखेड़ा में बुधवार को दोपहर 12 बजे किया जायेगा।
What's Your Reaction?