गौशाला में भूख प्यास से तड़प कर मर रहे गोवशो को छिपाने के लिए कुत्तों को रसगुल्ले में दिया जहर 5 कुत्तो की मौत, कुत्ता पालक ने थाने तहरीर देकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर की कार्यवाही की मांग
हरदोई (आरएनआई) उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोवशो को लेकर काफी संजीदा दिखाई दे रहे हैं। उनके द्वारा गोवंशो को लेकर रोज ही अधिकारियों के पेंच कसे भी जा रहे हैं। लेकिन सरकारी मशीनरी द्वारा गोवशो को लेकर बरती जा रही लापरवाही व असंवेदनशीलता के चलते करोड़ों रूपए खर्च होने के बाद भी गोवंशो को सुचारू रूप से व्यवस्था ही नहीं मिल पा रही हे।जिसके चलते गोशाला में बंद गोवंश असमय भूख प्यास से तड़प तड़प कर मरने को मजबूर हैं।ऐसा ही वाकया टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिहरपुर में बने गोशाला की है। भूख प्यास से तड़प तड़प कर दर्जनों गौवंशो की प्रतिदिन मौत हो रही है ।मृतक गोवशो के शव को उठाकर पास की खाई में फेंक दिया जाता है और फिर उन्हे कुत्ते नोच नोच कर खाते हैं और उनके मांस के टुकड़े लेकर इधर उधर जाते हैं ।
कल सोमवार की शाम को डेढ़ दर्जन गोवंशो के मरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गोशाला के पड़ोस में रहने वाले देवेश गौतम ने ग्राम प्रधान व उसके सहयोगी पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान द्वारा उसके पालतू कुत्तों को रसगुल्ले में जहर दे दिया जिसके कारण उसके कुत्तों की मौत हो गयी। जिसकी तहरीर थाने पर देकर कार्यवाही की मांग की है। राजेश का कहना है कि कुत्तों द्वारा गोवंश के शवों को खाया जाता है और उसके अवशेष लेकर इधर उधर जाने पर लोगों को पता चल जाता है इस कारण उसने कुत्तों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया इधर मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर ग्राम प्रधान ने आनन फानन में रात मे ही JCB और 4 ट्रैकर लगाकर सुबूत मिटा डाले। उसने पूरी रात गड्ढे में मृत गोवशो के शवों की जमीन में गाड़ दिया है।साथ ही जहर से मरे कुत्तों के शवों को जमीन में दफना दिया है। फिलहाल इस प्रधान व जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्यवाही होती है देखना होगा लेकिन गोवंश संरक्षण में लगी लम्बी फौज जिसे चारा भूसा आदि का पैसा भी सरकार उपलब्ध करा रही है ऐसे में इन लोगों की जिम्मेदारी कब तय की जायेगी अपने आप में एक यक्ष प्रश्न है।योगी आदित्यनाथ को ऐसे अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच कराकर कठोर कार्यवाही कर एक उदाहरण प्रस्तुत करना ही होगा तभी गोसरक्षण की व्यवस्था दुरुस्त हो सकेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?