गौ आश्रय से गौवंशों को भगा देने वाले दबंगों के विरूद्व एफआईआर दर्ज करायें:-जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी तहसीलों में नव नियुक्त नायब तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने सर्किल की पूरी जानकारी रखने के लिए एक डायरी मंे सर्किल के अन्दर आने वाले थाने, गांव, राजस्व गांव, ब्लाक, सरकारी विद्यालय, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केन्द्र के नाम नोेट रखें साथ ही सर्किल में कार्यरत बीडीओ, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान, थानाध्यक्ष, कोटेदार, शिक्षक, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ीकर्ता के नाम एवं मोबाईल नम्बर भी अपने पास रखें और संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों से समन्वय बनाकर क्षेत्र की जानकारी भी लेते रहें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये सभी एनटी 10 से 11 बजे तक कार्यालय में जनसुवााई करने के बाद एक से डेढ़ घंटे अदालत में बैठक लम्बित वादों का निस्तारण करने के बाद अपने सर्किल के गांवों में हर घर नल योजना के तहत जल निगम विभाग की ओर से बन रहीं टंकी आदि निर्माण कार्यो के साथ गौशालाओं का भी निरीक्षण करें और निरीक्षण आख्या प्रतिदिन उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें तथा भ्रमण की जानकारी मुमेन्ट रजिस्टर पर लिखी जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि मतदाता लिस्ट तैयार करने हेतु दावे, आपत्तियों के निस्तारण का कार्य सुपरवाजरों के साथ बैठक कर 26 जनवरी 2023 से पहले प्रत्येक दशा में पूर्ण करायें और इसमें किसी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने कहा कि आविवादित वरासत व स्वामित्व योजना का डेटा रखें साथ ही आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त समस्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें और हैसियत, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्रों को निर्धारित अवधि में जारी करें। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों से कहा कि अपने पास के आविवादित एवं विवाद वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए नव नियुक्त नायब तहसीलदों में बराबर बांट दें। राजस्व वसूली के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि राजस्व बकायेदारों की सूची नायब तहसीलदारों को उपलब्ध करायें और नायब तहसीलदार अमीन एवं चपरासी के माध्यम से प्रत्येक दिन की गयी बकाया राजस्व वसूली की जानकारी लेकर एसडीएम को देगें। उन्होने कहा कि तहसीलों में कृषि, आवास तालाब एवं कुम्हारी कला के जो पट्टे शेष रह गये उन्हें शीघ्र करा दें। बैैठक में जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम एवं ईओ को निर्देश दिये कि नगरीय निकाय चुनाव की समस्त तैयारियां पूरी रखने के साथ बढ़ती ठंड को ध्यान रखते हुए सभी चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवायें और रन बसेरों में रजाई आदि की व्यवस्था रखें।
बैठक में निराश्रित एवं बेसहारा गौवंश संरक्षण समीक्षा में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्तमान में जनपद के गौ आश्रय स्थलों में 30402 गौवंश संरक्षित है और 4070 गौवंश छुट्टा है। ब्लाकवार समीक्षा में सबसे अधिक भरखनी में 920, हरियावां में 516, बिलग्राम 364, टोडरपुर 246 तथा भरावन में 221 छुट्टा गौवंश होने पर जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिक, एसीवीओ तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर अपने क्षेत्र के सभी छुट्टा गौवंशों को गौ आश्रय स्थालों में भेजना सुनिश्चित करायें। बैठक में ब्लाक बिलग्राम के ग्राम जफरपुर तिगावां तथा भरावन के ग्राम कटका-कटकी में दबंगों द्वारा गौ आश्रय से गौवंशों को भगा देने की जानकारी बीडीओ द्वारा बताये जाने पर जिलाधिकारी सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बीडीओ, एसीवीओ तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये उक्त दबंकों के विरूद्व तत्तकाल एफआईआर दर्ज करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थि ईओ को निर्देश दिये कि नगरीय निकाय में घूमने वाले छुट्टा गौवंशों को गौ आश्रय में भेजें। उन्होने समस्त एसडीएम, बीडीओ एवं ईओ को निर्दे कि सर्दी को देखते हुए समस्त गौ आश्रय स्थलों पर तिरपाल लगवायें और निरीक्षण कर चारा, पानी, बिजली तथा साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं देखे और कमियांे को ठीक करायें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों से नवीन गौ आश्रय स्थलों का निर्माण ग्राम प्रधान से मिलकर तत्काल पूर्ण करायें और एसडीएम नवीन गौ आश्रय स्थलों की कार्य योजना तैयार करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फरवरी 2023 में सभी बीडीओ, एसीवीओ तथा पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ईओ से प्रमाण पत्र लिया जायेगा कि उनके क्षेत्र की सड़क पर कोई भी छुट्टा गौवंश नहीं, इसलिए सभी अधिकारी निर्धारित समय तक अपने क्षेत्र के गौवंशों को गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित करा लें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लाक व तहसील स्तर पर प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाये और उसमें सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थित में गांव के विकास कार्यो के साथ गौवंशों एवं गौ आश्रय स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी लें। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त ग्राम पंचायतों पर तत्काल प्रभाव से बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था करायें जिसमंे ग्राम पंचायत के स्तर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी हाजिरी देनी होगी। सफाई कर्मचारियों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि बीडीओ की संस्तुति के बाद ही सफाई कर्मचारी का स्थानान्तरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिन ब्लाकों में मानक से अधिक सफाई कर्मचारी है उनकी सूची बीडीओ जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्तर पर वित्तीय अनियमिता न होने दे और अगर वित्तीय अनियमिता पायी गयी तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी का उत्तदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अपने अधिकार की गरिमा के तहत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा जनहित कार्यो को प्राथमिकता दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, पीडी, डीसी मनरेगा सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ तथा ईओ रवि शंकर शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?