गोशाला में ठंड ओर भूख से गायो की मौत पर बजरंगदल ने शव रखकर नपा पर हंगामा
गुना। बीती रात्रि में केंट गौशाला में ठंड से गायो की मौत होने पर बजरंगदल संगठन ने गायो के शव को नगरपालिका के सामने रखकर प्रदर्शन किया, वही एक गाय के बछडे को नगरपालिका अध्यक्ष के चेम्बर के सामने भी रखा। इस दौरान बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। उनका आरोप था कि ठंड के चलते उनकी मौत हुई है वही गोशाला प्रबन्धन ने मृत गायो के शवों को भूंसा में छिपा दिया था। कार्यकर्ताओ ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें मोटा भूंसा खाने दिया जाता जो वे नही खा सकती है। इन लोगो ने सीएमओ ओर अध्यक्ष के आने तक शव को न हटाने का कहा।
वही नगरपालिका में कांग्रेस के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने कहा कि गायो की गोशाला में मौत होना की घटना निंदनीय है,इसकी जांच होना चाहिए। उन्होने ने यह भी कहा कि लगभग डेढ़ माह पूर्व कांग्रेस के पार्षदो ने केंट गोशाला का निरीक्षण किया था तो वहां गए दयनीय स्थिति में थी, न वहां भूसा था न ही सेड की व्यवस्था थी, जिसको लेकर नगर पालिका के सीएमओ ओर अध्यक्ष को लिखित पत्र देकर सुधार का अनुरोध किया था। लेकिन अध्यक्ष और सीएमओ ने लापरवाही बरती, जिसके परिणाम इन गायो की मौत हुई।
इसकी जानकारी लेने जब अध्यक्ष को फोन लगाया गया तो फोन रिसीव नही किया गया।
What's Your Reaction?