गोवंश परिवहन एवं अवैध शराब परिवहन में जप्तशुदा चार वाहनों को कराया राजसात
गुना (आरएनआई) गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के प्रतिवेदन पर गुना कलेक्टर डॉ. श्री सत्येन्द्र सिंह द्वारा अवैध पशु परिवहन एवं अवैध शराब परिहवन में जप्तशुदा निम्नलिखित चार वाहनों को राजसात किए जाने के आदेश दिए गए हैः-
25 नवंबर 2023 को कैंट थाना पुलिस द्वारा अवैध पशु परिहवन की मुखबिर सूचना पर आयशर ट्रक क्रमांक MP09 GF 6399 के 14 नग गाय के बछडे परिवहन करते पाए जाने पर उक्त ट्रक जप्त कर आरोपीगण महेश सोलंकी, रफीक कुरैशी एवं लकी पुरी को गिरफ्तार कर जिनके विरुद्ध थाना कैन्ट में अपराध क्र. 1026/23 धारा 11(1) घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6ए/9, 6ए/9 कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
23 मार्च 2023 को कैन्ट थाना पुलिस द्वारा अवैध पशु परिहवन की मुखविर सूचना पर ट्रक क्रमांक MH18 BW 9907 के 24 नग गाय के बछडे परिवहन करते पाए जाने पर उक्त ट्रक को जप्त कर आरोपी ट्रक चालक प्रकाश पुत्र दिलीप राजपूत को गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध थाना कैन्ट में अपराध क्र. 253/23 धारा 11(1)घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6ए/9, 6ए/9 कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
01 अक्टूबर 2023 को कुम्भराज थाना पुलिस द्वारा अवैध पशु परिवहन की मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा पिकअप क्रमांक MP68 G 0713 के 07 नग गाय के बछडे परिवहन करते पाए जाने पर उक्त पिकअप को जप्त कर अज्ञात आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध थाना कुम्भराज में अपराध क्र. 254/22 धारा 11(1)घ, पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6ए/9, 6ए/9 कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
दिनांक 03 फरवरी 2024 को फरियादी विशाल पुत्र दिलीप पानसरे द्वारा गुना कोतवाली में सूचना दी गई थी कि वह चोलामंडलम यार्ड गुना से एक आयशर ट्रक क्रमांक MH11 CH 8943 खरीदकर ला रहा था रास्ते में उसे गाडी में पीछे कुछ रखे होने का आभास होने पर चेक किया तो उसमें पीछे पार्टीशन होकर उसमें शराब की पेटियां भरी हुईं थी । पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त ट्रक से पंजाब मेड अंग्रेजी शराब की कुल 108 पेटियों में 972 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 15 लाख रुपये की बरामद की गई एवं ट्रक को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 34(2) का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
उपरोक्त चारों ही प्रकरणों में जप्तशुदा वाहनों को शासन के पक्ष में राजसात करने के लिए गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा प्रतिवेदन कलेक्टर गुना के समक्ष प्रस्तुत किए गए ।
कलेक्टर गुना डॉ. श्री सत्येन्द्र सिंह द्वारा पुलिस के तथ्यात्मक प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए 10 जून 2024 को अवैध पशु परिवहन एवं अवैध शराब परिवहन में जप्तशुदा चारों वाहनों को राजसात किए जाने के आदेश दिए गए है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?