गोली मारने के बाद गाड़ी से कुचलकर ली थी जान
11 फरवरी की रात अजय हुड्डा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। देर रात वे होटल के नीचे कार का म्यूजिक चलाकर सुनने लगे। इसी बीच कुछ युवकों ने उनसे मारपीट की। मामले की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई थी। जिसमें आरोपी अजय हुड्डा से मारपीट कर रहे थे। एक युवक ने गोली भी चलाई और फिर अजय के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी। 15 फरवरी को अजय की मौत हो गई थी।
रोहतक (आरएनआई) रोहतक में एक सप्ताह पहले सुखपुरा चौक पर पार्टी के दौरान युवक को गोली मारकर ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। सीआईए प्रथम ने तीन आरोपियों को काबू किया है। अब पुलिस उनको रिमांड पर लेकर तीन अन्य फरार आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। एएसपी लोगेश कुमार पूरी वारदात का खुलासा करेंगे।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक मदीना गांव निवासी महम चौबीसी के गांव मदीना निवासी अजय दांगी ने 12 फरवरी को शिकायत दी थी कि राजीव नगर निवासी शिव कुमार के भाई टीनू के घर बेटे ने जन्म लिया है। इस पर शिव कुमार ने 11 फरवरी की रात अपने दोस्तों को सुखपुरा चौक के नजदीक होटल में पार्टी दी थी। पार्टी में उसका दोस्त खिड़वाली गांव निवासी अजय हुड्डा, सलारा मोहल्ला निवासी दीपक, रैनकपुरा निवासी संजू, संदीप, राहुल सहित 9 से 10 साथी थे। रात करीब एक बजे वे पार्टी करके होटल से नीचे आ गए। इसके बाद आइसक्रीम खाने मेडिकल मोड़ चले गए। वहां से वापस आए और होटल के नीचे कार का म्यूजिक चलाकर सुनने लगे। इसी बीच होटल के अंदर से दो युवक बाहर आए। साथ में होटल मालिक सागर भी था।
गाड़ी का म्यूजिक चलाने को लेकर झगड़ा करने लगे। इसी बीच पीसीआर गई, जिसने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया। इसके बाद वे चले गए। इसी बीच अजय हुड्डा व संजय सभी के साथ न आकर होटल के बाहर वापस चले गए। थोड़ी देर बाद काले रंग की स्कारपिओ आई, जिसमें से पांच-छह युवक नीचे उतरे और झगड़ा शुरू कर दिया। एक युवक ने गोली चला दी, जो अजय हुड्डा व शिव कुमार के चेहरे पर लगी। वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भाली निवासी मोनू, मोहित निवासी रामराज नगर, सागर होटल मालिक, गौरव, विकास नैन सिसरोली व नवीन निवासी रामराज नगर सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस के हाथ वारदात की सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें युवक न केवल अजय हुड्डा से मारपीट कर रहे हैं, बल्कि एक युवक गोली चलाता भी दिख रहा है। साथ ही ऊपर से गाड़ी भी उतारी जा रही है। 15 फरवरी को अजय ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?