गोरखपुर, बिहार रूट की 50 ट्रेनें होंगी निरस्त, 64 बदले मार्ग से चलाई जाएंगी
50 ट्रेनों के निरस्त होने से त्योहार पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ेंगी। 64 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।
लखनऊ (आरएनआई) गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और बिहार रूट की 50 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। 14 से 28 अक्तूबर तक इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जबकि 64 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे त्योहार पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए दुश्वारियां बढ़ेंगी।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 12531/32 गोरखपुर लखनऊ जं. एक्सप्रेस 15 से 23 अक्टूबर व 25 से 27 अक्टूबर, 12530/29 लखनऊ जं. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 15 से 26 अक्टूबर, 22531/32 छपरा मथुरा जं. एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर, 15081/82 गोरखपुर गोमतीनगर, 15113 गोमतीनगर छपरा कचहरी व 15070 ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर, 15069 गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर, 15114 छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस 13 से 26 अक्टूबर, 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 16 से 26 अक्टूबर, 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस 17 से 27 अक्टूबर, 14010 आनन्दविहार टर्मिनस बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर, 14009 बापूधाम मोतिहारी आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 22, 25 व 27 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी। इसके अतिरिक्त लखनऊ के रास्ते चलने वाली 04137/38 ग्वालियर बरौनी, 04031/32 आनन्दविहार टर्मिनस सहरसा, 04493/94 गोरखपुर दिल्ली, 04313/14 मुजफ्फरपुर हरिद्वार, 4195/96 आगरा कैंट फारबिसगंज, 05055/56 लालकुआं वाराणसी सिटी, 05301/02 मऊ आनन्दविहार टर्मिनस भी कैंसिल रहेंगी।
इसी क्रम में 14 से अलग-अलग तारीखों में 02563/64 बरौनी नई दिल्ली, 02569/70 दरभंगा नई दिल्ली, 02563/64 बरौनी नई दिल्ली, 15707/08 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस सहित 64 ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी।
सीपीआरओ ने बताया कि 18 व 25 अक्टूबर को हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर तक ही चलेगी। वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से ही चलाई जाएगी। 14 व 21 अक्टूबर को वडोदरा गोरखपुर स्पेशल, 16 व 23 अक्टूबर को गोरखपुर-वडोदरा गोमती नगर तक आएगी व यहीं से चलेगी। 19 व 26 अक्टूबर को दौराई-बढ़नी गोमतीनगर तक ही आएगी। वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को बढ़नी-दौराई गोमती नगर से ही चलेगी। 17 व 24 अक्टूबर को गोरखपुर आनन्दविहार टर्मिनल एक्सप्रेस लखनऊ जं. से वाया आलमनगर चलाई जाएगी। 15 ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?