गैस एजेंसी के विवाद में चली गयी मथुरा के डिप्टी कमिश्नर के वृद्ध पिता की जान

Jun 9, 2023 - 20:49
Jun 9, 2023 - 20:49
 0  405
गैस एजेंसी के विवाद में चली गयी मथुरा के डिप्टी कमिश्नर के वृद्ध पिता की जान
गैस एजेंसी के विवाद में चली गयी मथुरा के डिप्टी कमिश्नर के वृद्ध पिता की जान

हरदोई (आरएनआई) थाना पाली क्षेत्र के गांव मुडरामऊ में गैस एजेंसी के विवाद में एक वुजुर्ग की जान चली गयी। कल वृहस्पतिवार को अपराह्न 10बजे के करीब उक्त गांव निवासी दबंगों ने घात लगाकर 75बर्षीय वुजुर्ग दयाराम पर घात लगाकर लाठी डंडे व बांका से हमला बोल दिया।यह हमला उस समय किया गया जब दयाराम खेत में चारे लेने गये थे। हमलावरों ने वुजुर्ग को लाठी डंडों से बड़ी ही बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया।इसी बीच हमलावरों ने बांटें से प्रहार कर वुजुर्ग का हाथ भी काट डाला। घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले पहूंचते ही हमलावर फरार हो गये। परिवार के लोग घायल को आनन फानन में पाली स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये यहां से गम्भीर हालत में डाक्टरों ने हरदोई मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में हालत नाज़ुक देखकर डाक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में दयाराम ने अन्तिम सांस ले ली।घायल दयाराम ने बताया कि उनका गांव के ही महावीर, रघुवीर,संदीप, मनोज, रजनीश ने उन्हें मार पीट कर घायल किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने नामजद में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के अनुसार दयाराम के छोटे बेटे विजय के नाम 2013मे भारत गैस एजेंसी स्वीकृत हुई थी।जिसे महावीर ने कूट रचना कर निरस्त करवा दी।कुछ समय बाद महावीर ने अपना नाम हंसराज बताकर एजेंसी अपने नाम करा ली।जिस पर दयाराम ने कोर्ट की मदद से महावीर आदि पर सन् 2021मे फ्राड समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें महावीर को जेल भी जाना पड़ा था। दयाराम ने महावीर के नाम गैस एजेंसी निरस्त करा दी ।इन लोगों के बीच यही विवाद चल रहा था। मृतक दयाराम का एक बेटा रावेंद्र कुमार मथुरा जिले के उद्योग केन्द्र में डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज के पद पर कार्यरत रत है।दिन दहाड़े हुई घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना में नामजद 5अभियुक्तो में से पुलिस ने 2को गिरफ्तार कर लिया है।शेष फरार मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिए लगातार धड़पकड़ जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)