गेहूं खरीदी केंद्र पर गेहूं की ज्यादा तोल किए जाने की शिकायत पर विधायक अचानक केंद्र पर पहुंचे, गड़बड़ी पकड़ी, कलेक्टर से की फोन पर शिकायत, तो जांच का दिया आश्वाशन
बमोरी (आरएनआई) सहकारी समिति द्वारा गेहूं खरीदी केंद्र पर गेहूं की ज्यादा तोल किए जाने की शिकायत किसानों द्वारा विधायक से की गई तो अचानक केंद्र पर पहुंचे विधायक ने जब गेहूं से भरे कट्टो को खुद की मौजूदगी में तौल कराई तो एक कट्टे पर करीब 600 से 800 ग्राम गेहूं किसान से ज्यादा खरीद की जा रही है जिसपर विधायक ऋषि अग्रवाल ने मौके से ही खाद विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की तो संतोषजन जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को फोन किया तो उन्होंने टीम भेजकर जांच कराने की बात कही वही इस गड़बड़ी के लिए मौजूद कर्मचारियों ने स्वीकार करते हुए तौल कटा खराब होने की बात कही।
ब्लॉक के भौंरा गांव के बेयर हाउस पर चल रही बमोरी और परवाह समिति की गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों द्वारा कई दिनों से मात्रा से अधिक गेहूं तौल की शिकायत बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल से की जा रही थी जिसपर सोमवार को उन्होंने खरीदी केंद्र पर पहुंचकर हकीकत जानने के लिए तौल किए गए गेहूं के कई कट्टों को अपने सामने तोल काटे पर तुलवाया तो सामने आया कि एक 50 किलो के कट्टे पर करीब 600से 800 ग्राम वजन तक गेहूं की ज्यादा खरीदी की जा रही है प्रबंधन द्वारा किसानों से ज्यादा तोल को देख भड़के विधायक श्री अग्रवाल ने पहले फूड अधिकारियों से फोन पर बात की पर संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल से इस पूरे मामले को लेकर फोन पर बात कही तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि कल ही टीम भेजकर जांच कराऊंगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






