गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर आयोजित होगा कार्यक्रम
सुलतानपुर (आरएनआई) कादीपुर तहसील क्षेत्र के अल्देमऊ नूरपुर गांव में आदिगंगा गोमती के तट पर स्थित नौ नाथो में प्रथम नाथ बाबा सत्यनाथ की साधना स्थली अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ परिसर में आगामी 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशाल भण्डारा सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
अघोरपीठ सत्यनाथ मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा ने बताया कि हमारे सनातन धर्म संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। हमारे यहां मठ पर नौ नाथो में प्रथम नाथ ब्रम्हा के अवतार बाबा सत्यनाथ की इस साधना स्थली पर बाबा सत्यनाथ के चरण पादुका पूजन, अघोर परम्परा के आदि गुरु भगवान दत्तात्रेय का विशेष पूजन अर्चन के साथ साथ विशाल भण्डारा एवं दोपहर में आल्हा सम्राट फौजदार सिंह का आल्हा व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर इस पवित्र स्थान पर देश के कोने कोने से साधक, अघोरी व हजारों जन सामान्य भक्तगण उपस्थित रहेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?