गुरु पूर्णिमा पर अल्देमऊ नूरपुर में सम्पन्न हुआ अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ का भव्य गुरु पूजन कार्यक्रम
कादीपुर/सुलतानपुर (आरएनआई) गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा के संरक्षण में गुरु पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।तय कार्यक्रम के अन्तर्गत सुबह सवेरे आदिगुरु भगवान दत्तात्रेय, अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ चरण पादुका पूजन योगिनी चक्रम पूजन, गुरु महाआरती सम्पन्न हुआ। आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने अपने शानदार अन्दाज में आल्हा गायन सम्पन्न करते हुए अवधूत कपाली बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान आचार्य नीरज मिश्रा के वैदिक तांत्रिक मंत्रोच्चार के साथ आर एन आई न्यूज सर्विस के निदेशक सुबीर सेन,ओम सहाय, सुरेंद्र सिंह मथुरा सिंह जटायु ने मिलकर पूजा सम्पन्न किया।
उपस्थित श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वचन में कहा कि ‘‘तमसो मा ज्योतिगर्मय’’ अंधकार की बजाय प्रकाश की ओर ले जाना ही गुरुत्व है।
आगम-निगम-पुराण का निरंतर संपादन ही व्यास रूपी सद्गुरु शिष्य को परमपिता परमात्मा से साक्षात्कार का माध्यम है। जिससे मिलती है सारूप्य मुक्ति। तभी कहा गया- ‘‘सा विद्या या विमुक्तये।’’गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म संस्कृति है। सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का अर्थ अन्धकार या अज्ञान और रू का अर्थ प्रकाश (अन्धकार का निरोधक) । अर्थात् अज्ञान को हटा कर प्रकाश (ज्ञान) की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता हैं। गुरू की कृपा से ईश्वर का साक्षात्कार होता है गुरू की कृपा के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है ।आदिगुरु परमेश्वर शिव दक्षिणामूर्ति रूप में समस्त ऋषि मुनि को शिष्यके रूप शिवज्ञान प्रदान किया था। उनके स्मरण रखते हुए गुरुपूर्णिमा मानाया जाता है। इसको भारत, नेपाल और भूटान में हिन्दू, जैन और बोद्ध धर्म के अनुयायी उत्सव के रूप में मनाते हैं। यह पर्व हिन्दू, बौद्ध और जैन अपने आध्यात्मिक शिक्षकों / अधिनायकों के सम्मान और उन्हें अपनी कृतज्ञता दिखाने के रूप में मनाया जाता है। ऐसा भी माना जाता है कि व्यास पूर्णिमा वेदव्यास के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव गाजीपुर, पंकज विश्वकर्मा प्रयागराज, सार्थक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव,दयाराम पाण्डेय एडवोकेट,अजय सिंह वाराणसी, केसरी सिंह गाजीपुर, मथुरा प्रसाद सिंह जटायु,विजय गिरी, शानू पाठक,अनुज शुक्ला, शिवभूषण सिंह, सुरेंद्र सिंह, आनन्द सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?