गुनिया नदी फिर NGT पहुंची 

Aug 22, 2023 - 22:29
Aug 22, 2023 - 22:32
 0  1.9k
गुनिया नदी फिर NGT पहुंची 

गुना। (आरएनआई) गुनिया नदी अपने पुराने केस को रीओपन करने विभिन्न मांगों के साथ फिर पहुंची ngt,
इसको लेकर अधिवक्ता पुष्पराग शर्मा ने गुनिया बचाओ आंदोलन के तहत फिर ngt में फिर दस्तक दी है।
1- रपटे को सौंदरीकरण के बहाने 80 फीट से 280 फीट करके नदी का व्यवसायीकरण करने के प्रॉजेक्ट पर पूर्व आदेश संख्या 14 के आलोक में रोक लगाई जाए।

2 -गुनिया नदी के मूल प्रकरण no 336/14 के विभिन्न आदेशों का पालन सुनिश्चित कराया जाय। नदी के अतिक्रमण हटाने, नदी का सीमांकन, नदी की बाउंड्री की फेसिंग, नदी के किनारों को ग्रीन बेल्ट विकसित न करने, गुनिया के अतिक्रामको को गुनिया पुनर्वास कॉलोनी में शिफ्ट न करने, 24 माहों के निर्देश के बाद आज 72 माहों बाद भी सीवर सिस्टम पूर्ण न करने वाले ज़िम्मेदार अधिकारियों को दंडित किया जाय।
3 -रपटे के किरायेदारों को अतिक्रमणकारी बता कर हटाने के विरुद्ध प्रत्येक को व पिटिशनर को 50_50 हज़ार का मुआवजा दे।
4- गुना की नदियों व अन्य जल संरचनाओं के विकास के लिए एनजीटी के संरक्षण, कलेक्ट की अध्यक्षता व पिटिसनर के सचिवीय दायित्व में एक समिति बने।
5 -नपा को आदेशित किया जाय कि वह 2 करोड़ रुपयों का नदी विकास हेतु एक फंड बनाए जो गुनिया बचाओ अंदोलन की देख रेख में नदी विकास पर खर्च हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow