गुना: श्रीमद् भागवत कथा में सुखदेव जन्म, भीष्म स्तुति और कपिल संवाद की व्याख्या, गुरुदेव ने दिया आनंदमय जीवन का संदेश
गुना (आरएनआई) अग्रवाल महिला महासभा गुना द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा जो की मानस भवन गुना में आयोजित की जा रही है उसके दूसरे दिन की कथा में आज कथा प्रवक्ता परम पूज्य राष्ट्रीय संत श्री अरविंद जी महाराज बालाजी धाम आश्रम आगरा के द्वारा आज कथा के संवाद के अंतर्गत सुखदेव भगवान के जन्म की कथा राजा परीक्षित के जन्म की कथा और भीष्मस्तुति इसके साथ कपिल देवभुति संवाद और अन्य कथाओं का वर्णन किया गया।
आयोजक मंडल की ओर से आज की कथा में यजमान श्रीमती ज्योति मारवाड़ी, श्रीमती विनीता अग्रेस श्रीमती नेहा मंगल श्रीमती सुमित्रा खत्री श्रीमती नंदा गोयल श्रीमती इंदु सोनी इत्यादि ने महाराज जी का एवं ब्यास गादी का पूजन आरती संपन्न की। आज की कथा में पूज्य गुरुदेव ने अपने प्रवचन में कहा कि हमें अगर प्रसन्न होना है तो स्वयं के प्रयास से ही होना पड़ेगा अपना स्वाभाव भी हमें आनंद बनाना पड़ेगा हमें कोई दूसरा आदमी प्रसन्न और आनंदित नहीं कर सकता। साथ ही नारद जी व्यास जी से श्रीमद्भागवत कथा लिखने का निवेदन किया जिससे मानव मात्र का कल्याण हो सके। मानस भवन गुना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण हेतु पधारे हैं। कथा का समय प्रतिदिन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?