गुना शहर को स्‍वच्‍छ बनाना हम सभी की जिम्‍मेदारी – प्र.सीएमओ सुश्री खत्री

प्रात: कालीन सफाई व्‍यवस्‍था का किया निरीक्षण, अनुपस्थित रहे सफाई मित्रों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के दिये निर्देश। 

Apr 25, 2025 - 21:58
Apr 25, 2025 - 22:01
 0  108
गुना शहर को स्‍वच्‍छ बनाना हम सभी की जिम्‍मेदारी – प्र.सीएमओ सुश्री खत्री
गुना (आरएनआई) डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री द्वारा आज शहर का भ्रमण कर प्रात: कालीन साफ-सफाई व्‍यवस्‍था, सफाई मित्रों की उपस्थिति सहित विभिन्‍न व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री तेजसिंह यादव उपस्थित रहे। 

प्रभारी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री द्वारा सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 16, 17 एवं 18 में जाकर मेट दरोगा के उपस्थिति रजिस्‍टर का निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित पाये गए 05 सफाई मित्रों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्‍होंने जज्‍जी बस स्‍टेण्‍ड सहित रैन बसेरा एवं दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया। उन्‍होंने गर्मी के दृष्टिगत यात्रियों के लिए शीतल पेयजल की व्‍यवस्‍था के निर्देश दिये। उन्‍होंने स्‍ट्रीट लाइट्स को समय पर चालू एवं बंद करने के निर्देश दिये। 
आज शहर भ्रमण के दौरान सुश्री खत्री द्वारा आमजनों से चर्चा कर सफाई व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने गुनावासियों से भी साफ-सफाई में स्‍वयं की सहभागिता की अपील की। उन्‍होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ एवं स्‍वच्‍छ रखते हैं उसकी प्रकार हम अपने आसपास की जगह एवं वातावरण को साफ एवं स्‍वच्‍छ बनाने में योगदान दें, तभी हमारा गुना शहर साफ-सफाई के क्षेत्र में प्रथम स्‍थान पर आ पायेगा। उन्‍होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गुना शहर को साफ, सुंदर और स्‍वच्‍छ बनाना हम सभी की जिम्‍मेदारी है, जिसमें आप सभी शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है।

कचरा कलेक्शन के समय में किया गया बदलाव
प्रभारी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री के निर्देशानुसार डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक किया जाएगा। बाजार एवं व्यवसायिक क्षेत्र में पुन: रात में 08:00 से 11:00 बजे तक किया जायेगा। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक भी कचरा कलेक्शन किया जाएगा। कचरा गाड़ी प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन जाएगी और मैट/दरोगा से समन्वय बनाकर वार्डों की गलियों में निकलने वाला कचरा कचरा गाड़ी में ही डलवाए जाने की कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए मैट/दरोगा को जिम्मेदारी दी गई है। 
प्रभारी सीएमओ सुश्री खत्री ने व्यापारियों से अपील की गई है कि, कचरा गाड़ी में ही डालें, दुकान के बाहर कचरा न करें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0