गुना: विरोध साधने के लिए हाल में गठित कांग्रेस कमेटी का विरोध, कुछ समाजों व वरिष्ठ को नही मिला स्थान, हे नाराजगी
गुना (आरएनआई) अब चूंकि विधानसभा चुनाव सिर पर खड़े हे वही जिले में गुना शहर में कांग्रेस के द्वारा टिकिट में बाहरी व्यक्ति को टिकिट दिए जाने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध और प्रदर्शन राधौगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह के समक्ष करके सामूहिक इस्तीफे की बात की गई थी। वही दूसरे दिन ही जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के द्वारा एन वक्त पर कमेटी में 175 पदाधिकारियों की विस्तार सूची जारी करने पर स्वर प्रखर होने लगे ही। बताते है की कमेटी का विस्तार विरोध के स्वर साधने के प्रयास में किए थे लेकिन विस्तार के दौरान बनाई गई कमेटी में जातिगत समीकरण की अनदेखी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों को महत्व एन देने से अंदर ही विरोध के स्वर उठने लगे है। कार्यकर्ताओं का कहना हे कि कांग्रेस की विस्तार सूची में जातिगत समीकरण के तहत पाल और ओझा समाज को महत्व नही देकर उन्हें कमेटी से दूर रखा गया है। जबकि जिले में पाल समाज की लगभग 60 हजार की संख्या है वही ओझा समाज भी इतनी ही है। कमेटी में जगह न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं का कहना हे कि कांग्रेस को इन दोनो समाज के वोट नही चाहिए या इन समाज को कांग्रेस का वोट बैंक नही मान कर उन्हे दूर करना चाहते हैं। वैसे हाल में गठित हुई कमेटी से दूर रखे गए वरिष्ठ कांग्रेसियों में भी नाराजगी देखी जा रही हे जिसको लेकर वायरल msg चर्चा में हैं कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अपनी मनमानी कर रहे हे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?