जल गंगा संवर्धन अभियान: गुना विधायक व नपा अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने किया भुजरिया तालाब पर जाकर श्रमदान
भुजरिया तालाब पहुंच कर कलेक्टर, एसपी ने किया श्रमदान किया और साफ सफाई के दिए निर्देश, जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरचनाओं की साफ-सफाई साफ सफाई है जारी।
गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार 5 से 16 जून 2024 तक जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान जारी है। जिसके तहत जल संरक्षण व संवर्धन के लिए पुराने तालाब, नदी, नालों एवं जल संरचनाओं की साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज नगर पालिका गुना क्षेत्र में स्थित भुजरिया तालाब पर सुबह कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान किया और तालाब की पार का भ्रमण कर अवलोकन किया।
इस दौरान तालाब की पार के किनारे स्थित अतिक्रमण हटाने और साफ सफाई के निर्देश दिये गए तथा तालाब के वेस्ट वियर के आसपास की साफ सफाई कराने तथा वेस्ट वियर से मंदिर तक की पार की सफाई शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर व एसपी ने स्वयं खड़े होकर सफाई के लिए वेस्ट वियर के पास चलवाई जेसीबी
भुजरिया तालाब के किनारे श्रमदान के समय तालाब के वेस्ट वियर के पास कलेक्टर व एसपी ने स्वयं खड़े होकर सफाई के लिए जेसीबी चलवाई और साफ सफाई कराई गयी, वेस्ट वियर के सामने स्थित नाली की सफाई भी कराई गयी।
गुना विधायक व नपा अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने किया भुजरिया तालाब पर श्रमदान कर दिया सफाई का संदेश
गुना विधायक व गुना नपा अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने भुजरिया तालाब पर जाकर श्रमदान कर लोगों को नदियों और तालाबों के साफ सफाई करने का सन्देश दिया।
आज श्रमदान के दौरान गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, गुना नपा अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता, बीजेपी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार,गुना नपा उपाध्यक्ष धर्म सोनी,रमेश मालवीय, शेखर वशिष्ठ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,पार्षदगण शहर के आमजन संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स ने भी साफ सफाई कार्य में सहयोग कर जनभागीदारी का संदेश दिया गया।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, गुना अनुविभागीय अधिकारी रवि मालवीय, तहसीलदार नगर जीएस बैरवा व ग्रामीण तहसीलदार कमल मंडेलिया तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना तेज सिंह उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?