गुना में हुआ ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2025 के पोस्टर का विमोचन

गुना (आरएनआई) भारतीय चित्र साधना से सम्बद्ध सतपुड़ा चलचित्र समिति एवं विश्व संवाद केंद्र, मध्य प्रदेश के तत्वाधान में ग्वालियर में 8 एवं 9 मार्च आयोजित होने वाले ग्वालियर शोर्ट फिल्म फेस्टिवल का विमोचन 21 फरवरी को गुना, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में हुआ। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, फिल्म निर्देशक माही दुबे, कालेज के प्राचार्य बी के तिवारी एवं धर्मेंद्र रघुवंशी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अशोक अग्रवाल ने कहा सम्पूर्ण ग्वालियर शोर्ट फ़िल्म फेस्टिवल, मध्यप्रदेश के फिल्मकारों को प्रोत्साहित तो करेगा ही, साथही सांस्कृतिक विचार के प्रवाह में एक नया आयाम स्थापित करेगा, मैं भारतीय चित्र साधना एवं सतपुड़ा चलचित्र समिति को शुभकामनाएं देता हूं। वही फिल्म निर्देशक माही दुबे ने फेस्टिवल की जानकारी देते हुए बताया यह फेस्टिवल मात्रा फेस्टिवल नहीं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के अधिष्ठान में एक महत्वपूर्ण कारक है एवं भारतबोध की दृष्टि वाले सिनेमा को बढ़ाने में सहायक होगा। यह फेस्टिवल मध्य प्रदेश के साथ अपने गुना की भी प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करेगा।
उल्लेखनीय है 8-9 मार्च को आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में चार कैटेगरी में फ़िल्में आमंत्रित हैं शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स कैटेगरी। फेस्टिवल के विषय महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजाति समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर एवं लोकल सक्सेस स्टोरी पर आधारित है। वहीँ फिल्मों भी अवधि जिसमें शॉर्ट फिल्म 15 मिनट, डॉक्यूमेंट्री 25 मिनट और रील्स के लिए 1 मिनट निर्धारित की गई है।
फेस्टिवल में पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। भारतीय चित्र साधना 2 वर्षों में एक बार राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है। इसी तारतम्य में प्रान्त स्तरीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष ग्वालियर में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ पांडे ने किया वहीं आभार प्रदर्शन धर्मेंद्र रघुवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता, कलाकार, फिल्मकार, एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






