गुना में हनुमान चौराहे के सौंदर्यकरण के नए मोड़ का आगाज, कलेक्टर के नेतृत्व में शुरू हुए विकास के नए यातायात कार्य

Jun 9, 2024 - 23:43
Jun 9, 2024 - 23:44
 0  2.1k

गुना (आरएनआई)शहर में चुनाव के वाद फिर से विकास कार्यों को गति दी जा रही हैं,इस मुहिम को जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में मुहिम उनकी मौजूदगी में चलाई जा रही हैं। जिसके तहत गुना के हनुमान चौराहे को विकसित किया जा रहा हैं। गुना हनुमान चौराहे पर मंदिर के बाजू से लगी गुमटियों के आगे से अतिक्रमण हटाकर गड्डों व रोड को कंपलिट भरवा कर सही मेपिंग करवाते हुए रोड डाली जा रही हैं,जिससे फिर अतिक्रमण न हो सके।

हनुमान चौराहे गुना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह सौंदर्यकरण की पहल को लेकर बीती रात्रि चौराहे के मंदिर की टर्निंग मोड़ को याता को लेकर सरल मोड़ दिया गया था।

वही आज हनुमान चौराहे की देर रात को तस्वीर ही बदल दी गई। हनुमान चौराहे पर गुना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह सौंदर्य करण को लेकर कार्य कराते हुए अतिक्रमण,कब्जा,सड़क के कार्य को कराया गया।

हनुमान चौराहे की सड़क पर हुआ डामरीकरण, चौराहे पर मंदिर से लगे अतिक्रमण को हटाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow