गुना में सूबेदार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

Jan 19, 2023 - 21:57
Jan 19, 2023 - 21:58
 0  1.9k
गुना में सूबेदार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज
गुना में सूबेदार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

गुना। कुंभराज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सूबेदार और उसके भाई पर घर में घुसकर प्राणघातक हमला किया गया। इस हमले में सूबेदार सहित भाई को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में राजगढ़ में पदस्थ सूबेदार की ओर से विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

फरियादी प्रशांत पुत्र रामस्वरूप शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 14 पंचायती मोहल्ला कुंभराज ने मय हमराह अपने भाई हेमन्त शर्मा, अभय शर्मा के घायल अवस्था में पुलिस को बताया कि आज दोपहर करीब 1 बजे की बात होगी मैं घर पर था मेरे घर के बाहर मेरी मोटर साईकिल रखी थी। हमारे मोहल्ले में रहने वाला रामेश्वर मीना तथा उसका लडका गोपाल मीना अपनी कार लेकर आये और कहने लगे की अपनी मोटर साईकिल हटाओ। मैने कहा कि अभी हटाये लेता हूँ इतने में ही रामेश्वर मीना तथा गोपाल मीना मुझसे गदी गदी माँ बहिन की गालियाँ देकर कहने लगे की तुम यहाँ पर मोटर साईकिल क्यों रखते हो मैने कहा कि अपने दरवाजे के सामने ही तो रखी है इसी बात पर रामेश्वर तथा उसका लड़का गोपाल मुझसे झगडा करने लगे तथा गोपाल, अवधेश मीना तथा रामेश्वर का साला तीनों घर से लाठी फर्सी लेकर आ गये और हमारी मारपीट करने लगे गोपाल ने मेरे फर्सी की मारी जो मेरे दाहिने हाथ की कलाई में लगी चोट होकर खून निकल आया रामेश्वर के साले ने मेरे एक लट्ट मारा जो मेरे सिर में लगा चोट होकर खून निकल आया अवधेश ने मेरे एक लट्ट मारा जो मेरे दाहिने पैर की जाँच में लगा चोट होकर खून सा निकल आया है। मेरे भाई अभय तथा प्रशात मुझे बचाने आये तो गोपाल ने अभय के लट्ट मारा जो उसके सामने माथे में लगा।

पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow