गुना में विवाद का माहौल: विकास योजनाएं भूमि अधिग्रहण और सार्वजनिक चिंताओं से टकराती हैं
गुना (आरएनआई) शहर में सड़को,गलियों, चौराहों को लेकर क्या विकास की योजना वन रही हैं,या शासकीय जमीन_नालों को पाट कर कब्जा किया जा रहा हैं। जिसमे निचले बाजार में नाले व मंदिर की आड़ में दुकानें नाले पर कब्जा कर निर्माण चलने की खबर हैं।वही नगरपालिका के बाजू में गली में खाली पड़ी नपा की विवादित बाउंड्री से घिरी जमीन की बिक्री होने की जनचर्चा हैं।
यह हम नही शहर की जनता सवाल उठा रही हैं। वह भी धार्मिक आस्था और छोटे व्यापारियों द्वारा भी सवाल किया जा रहा हैं। ऐसा ही नगरपालिका की विवादित जमीन की भी खबर चल रही हैं।
शहर कि निचला बाजार, कोटेश्वर मंदिर गली और सदर बाजार के व्यापारियों एवं रहवासियों द्वारा सवाल किया जा रहा हैं कि निचला बाजार में नाले को जबरिया प्लान बना कर दोनो ओर 60 फुट चौड़ा करके शहर के एक नेता के निजी मार्केट को लेकर चौड़ा किया जाकर उसे पार्किंग और उनकी सुविधा के लिए विस्तार किया जाकर नाले को पाटकर चौड़ा किया जाकर करोड़ो की टैक्स राशि बर्बाद की जा रही हैं। जबकि उसके चौड़ीकरण से उससे जुड़ी संकरी बतेशा वाली गली,कोटेश्वर मंदिर गली,शीतला माता गली,कर्नल गंज गली पहिले से ही संकीर्ण है, जहा भारी वाहनों का आवागमन ही नही होता हैं। सिर्फ शीतला मंदिर गली में अल सुबह ही आडत के दौरान वाहन आते हैं,जो रात्रि में ही निकलते हैं।
शहर के उक्त व्यापारियों ने कहा हैं कि उक्त शासकीय_निजी जमीन और कोटेश्वर मंदिर से लगी नाले की दीवार को 10 फुट तक भरकर उनपर भराव करके दुकानें बनाई जा रही हैं, जो शासकीय जमीन,मंदिर की जमीन होने के कारण अवेध हैं।
वही नगरपालिका परिषद ने किस आधार पर शहर के एक मात्र नाला(गुनिया) नदी को संक्रिन किया जाकर बरसात के ओवर फ्लो पानी को रोकने का माध्यम बनाया जा रहा हैं।
नाले ओर उससे जुड़ी सरकारी जमीन,मंदिर की जमीन पर लगभग दुकानो की परमिशन किसने दी,इसके पीछे क्या कारण हैं वह शहर की जनता को बताया जाए। एवं बरसात में नाले के ओवर फ्लो होने से नुकसानी को लेकर क्या नगरपालिका उसकी जिम्मेदारी लेंगी।
इस संबंध में नगरपालिका के सीएमओ तेज सिंह यादव से बात की तो उनका कहना था कि नाले पर नगरपालिका का काम चल रहा हैं, वहा दुकानें नही बन रही हैं,रही बात कोटेश्वर मंदिर और नाले के बीच निर्माण कर दुकानों को बनाने का तो उसकी जानकारी नही हैं, में इसको दिखवा लेता हूं। वही उन्होंने कहा की नगर पालिका के बाजू में गली में जमीन नपा की हैं उसकी बिक्री की जानकारी नही हैं,उसकी भी जांच करवाता हूं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?