गुना में आरक्षण बचाओ आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में व्यापक प्रदर्शन, सभी वर्गों का मिला समर्थन
गुना (आरएनआई) गुना जिले में आरक्षण बचाओ सयुक्त मोर्चा के बैनर तले अहिरवार समाज संघ की तरफ से दो ज्ञापन दिए गए। वहीं तीसरा ज्ञापन बहुजन समाज पार्टी और चौथा आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस की तरफ से राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर महोदय को दिए गए। ज्ञापन का बाचन कलेक्टर के समक्ष अहिरवार समाज संघ जिला अध्यक्ष कन्हैयाराम अहिरवार और बहुजन समाज की तरफ से रमेश डाबर ने किया।
हजारों की तादाद में एकत्रित होकर लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों से प्रदर्शन करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को वापस लेने की बात की। भारत बंद सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें सभी बहुजन अनुयायियों ने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए पूर्ण रूप से अनुशासन का परिचय दिया। जिसमें आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी और ब्लू फोर्स आदि तमाम संगठनो के कार्यकर्ता शामिल रहे।
विरोध के रूप में पैदल चलकर आंदोलन में कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर और नारे लगाते हुए चल रहे थे। उक्त नारों में संविधान की रक्षा कोन करेगा, संविधान से खेद छाड़ वरदस्त नही आदि नारे लगाए।
इस भारत बंद में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को सभी वर्गों का समर्थन मिला।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?