गुना में 05वीं और 08 वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
गुना। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 गुना में कक्षा 5 एवम 8 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। लगभग डेड दशक के बाद मध्य प्रदेश में प्राथमिक एवम माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षा जिला बोर्ड पेटर्न से कराई गई तथा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी जिले के बाहर कराया जा रहा है,गुना में भी अन्य जिले की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।
संकुल प्राचार्य इंद्रभान सिंह यादव एवम सहायक मूल्यांकन अधिकारी मुकेश जैन ने बताया की गुना में लगभग एक लाख चालीस हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 350 मूल्यांकन कर्ता शिक्षको द्वारा किया जा रहा है। मूल्यांकन उपरांत तुरंत ही अंको को ऑनलाइन किया जा रहा है ।
वही राज्य कर्मचारी संघ प्रदेश संगठन मंत्री अनिल भार्गव ने बताया की मूल्यांकन कर्ता शिक्षको को एक एक परीक्षार्थी के प्रत्येक प्रश्न के अंको की तालिका बना कर ऑनलाइन किया जा रहा है, ऑनलाइन मूल्यांकन कार्य हेतु सॉफ्टवेयर गुणवत्ता पूर्ण नही होने से शिक्षक अपने अपने मोबाइल पर अंको को चढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं किंतु तकनीकी कमी के चलते मूल्यांकन कार्य में परेशानी आ रही हैं कर्मचारी संघ ने राज्य शिक्षा केंद्र से सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की मांग की हे।
What's Your Reaction?