गुना पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों किया पैदल मार्च 

गुना शहर में पुलिस के पैदल मार्च में ग्वालियर डीआईजी हुईं शामिल

May 6, 2023 - 22:00
 0  864
गुना पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों किया पैदल मार्च 

गुना। मुख्यमंत्री म०प्र० शासन द्वारा हाल ही में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के तहत डीजीपी द्वारा जनसामान्य में सुरक्षा मैं की भावना बढ़ाने एवं सड़कों पर पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के उद्देश्य से आज  06 मई 2023 को मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के प्रत्येक थाना क्षेत्र के व्यस्तम एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के एक समय में पैदल गश्त किये जाने के निर्देश दिये गये।

डीजीपी के निर्देशानुसार गुना जिले में भी डीआईजी ग्वालियर श्रीमति कृष्णावेणी देशावतु के नेतृत्व में एवं गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा आज 06 मई 2023 को शाम 06 बजे गुना सर्किट हाउस से शहर के अति व्यस्ततम एवं संवेदनशील क्षेत्रो में पैदल गश्त की गई।

इस दौरान लगभग 200 की संख्या में पुलिस बल एक रैली के रूप में खाना होकर हनुमान चौराहा, हाट रोड, कर्नलगंज, निचला बाजार, सदर बाजार, सुगन चौराहा, लक्ष्मीगंज, बस स्टेण्ड, जयस्तम्भ चौराहा होते हुये वापस हनुमान चौराहा पहुंचा।

गश्त के दौरान पुलिस द्वारा आमजन से कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियमों का पालन करने आदि की अपील किये जाने के साथ ही असामाजिक तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगाह रखी गई तथा पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी ली गई एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व सड़क पर अव्यवस्थित रखे वाहनों, हाथ ठेले वालों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायतें देते हुए शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाई गई। 

पुलिस द्वारा निकाले गये इस पैदल मार्च का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाये रखना और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की ओर से कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना एवं आमजन में सुरक्षा का भरोषा दिलाना था।

इस अवसर पर डीआईजी ग्वालियर श्रीमति कृष्णावेणी देशावतु गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुला विनोद कुमार सिंह, सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता, डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित, एसडीओपी चांचौडा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत, एसडीओपी गुना युवराज सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक राजीव खरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, थाना प्रभारी कैन्ट निरीक्षक विनोद सिंह छावई आदि अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

इसी प्रकार जिले के सभी देहात थाना क्षेत्रों में भी संबंधित थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों के व्यस्ततम एवं संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर सड़कों पर पुलिस की विजिविलिटी दिखाई गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow