गुना जिले में हॉस्पिटल माफिया हावी, भ्रमित कर मरीजों को जेब पर डाल रहे डांका
बिना डिग्री डिप्लोमा के मरीजों का इलाज कर रहा अप्रशिक्षित स्टाफ सहयोग हॉस्पिटल में गलत टैबलेट देने से बिगड़ी मरीज को तबियत।
गुना (आरएनआई) गुना जिले में इन दिनों राजनीतिक और धन्नासेठों के साथ अधिकारियों के गठजोड़ से हॉस्पिटल माफिया हावी है। इनकी प्राइवेट अस्पतालों में मरीज पहुंचते ही अटेंडर को भ्रमित कर उनकी जेब पर डांका डालने पर तुल जाते हैं। वहां के डॉक्टर और स्टाफ मरीजों को गुमराह कर पैसे की लुटाई का खेल जोरों पर चल रहा है।
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5, 6 बजे एक मरीज को गलत टैबलेट दे दी जिसकी वजह से उस मरीज की हालत बहुत खराब हो गई और करीब 3 घंटे बाद 9 बजे तक उनको होश नहीं आया है। अटेंडर के काफी प्रयास के बाद करीब 9 बजे डॉक्टर पहुंचे हैं। अब बही स्टाफ बोल रहा है कि 5, 6 घंटे में होश आएगा।
फिलहाल ट्रीटमेंट किसी डॉक्टर की निगरानी में शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरीज को डॉ गौरव तिवारी को देख रेख में इलाज चल रहा है। उसके बाबजूद गौरव तिवारी को हॉस्पिटल तक नही बुलाया और ट्रीटमेंट तक अभी शुरू नहीं हुआ है।
अटेंडर बताते हैं कि सहयोग हॉस्पिटल में लगभग जितना भी स्टाफ है उन में से ज्यादातर स्टाफ के पास डिग्री डिप्लोमा तक नहीं है। ICU में भी रात में डॉ तक उपलब्ध नहीं रहता है। जिसके चलते देखरेख के अभाव में मरीजों की हालत बिगड़ जाती है।
उक्त मरीज कल 6 नंबर प्राइवेट
रूम में उपचाररत था, जिसकी तबियत हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से खराब हुई।
मरीज का नाम है
Advo KP Sharma
उनकी बेटी है इस समय उनके पास advo Nisha Sharma जिनका नम्बर 9285016845 है। चाहे तो कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इनसे बात कर सकता है। सीएमएचओ को तो कोई मतलब नहीं है उन्हे चाहे कोई फोन लगाकर सूचना दे तो उनका फोन कभी रिसीव नहीं होता।
मरीज की उम्र करीब 85 yrs है, इतनी उम्रदराज होने के बावजूद भी स्टाफ के पास कोई डिग्री डिप्लोमा नहीं है और बेधड़क दबा दे रहा है मरीजों को।
शहर की आम जनता जनार्दन की मांग समस्त प्राइवेट अस्पतालों की जांच की मांग करता है। इस संबंध में विगत दिनों एक युवा पत्रकार ने सचिन हॉस्पिटल में इलाज न करने पर दम तोड दिया उस समय भी मीडिया ने कलेक्टर महोदय को हॉस्पिटल की लापरवाही और तानाशाही से अवगत करवाया, नतीजतन अभी तक कार्यवाही अमल में नही लाई गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?