गुना जिले में चौथे दिन गुरूवार को 07 अभ्यर्थियों ने किये नामांकन दाखिल, अब तक कुल 12 अभ्यर्थियों ने 14 नामांकन किये दाखिल
गुना जिले में चौथे दिन गुरूवार को 07 अभ्यर्थियों ने किये नामांकन दाखिल, अब तक कुल 12 अभ्यर्थियों ने 14 नामांकन किये दाखिल, अभ्यर्थियों के लिए नामांकन के लिये 27 एवं 30 अक्टूबर दो दिन शेष।
गुना, (आरएनआई) विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी। इसी क्रम में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन यानि गुरूवार 26 अक्टूबर को गुना जिले में अलग-अलग विधानसभाओं में 07 अभ्यर्थियों द्वारा अपना नामांकन फार्म दाखिल किया गया। अभी तक जिले के सभी 04 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा 14 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद पहले दिन दो अभ्यर्थी, दूसरे दिन एक अभ्यर्थी एवं तीसरे दिवस दो अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे और इसी क्रम में आज 07 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र 028-बमोरी में महेन्द्र सिंह सिसोदिया/ राजेन्द्र सिंह निवासी सिसोदिया कालोनी गुना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार कृष्ण राव कापसे/ स्व. शंकर राव कापसे निवासी सर्किट हाउस मार्ग ख्यावदा वस्ती केंट गुना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) में पंकज सिंह कनेरिया/ फूल सिंह कनेरिया निवासी एसएएफ लाईन केंट गुना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार हरिओम खटीक/ गंगाविशन खटीक निवासी ढोंगापुरा गुना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौड़ा में लक्ष्मण सिंह/ बलभद्र सिंह निवासी किला राघौगढ ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 031-राघौगढ में हीरेन्द्र सिंह/ मूलसिंह निवासी ग्राम पीलाघाटा तहसील राघौगढ़ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार जयवर्द्धन सिंह/ दिग्विजय सिंह निवासी किला राघौगढ़ तहसील राघौगढ़ ने इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
अब नामांकन के लिये केवल दो दिन शेष बचे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिये जारी किए गए कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से 28 व 29 अक्टूबर को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। अभ्यर्थी 27 व 30 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये कलेक्ट्रेट में विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए गए हैं। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 31 अक्टूबर को होगी और 2 नवम्बर 2023 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। मतदान 17 नवम्बर 2023 को होगा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?