गुना जिले के बलिदानियों की माटी पहुंची शिवपुरी - ऋषिकेश भार्गव

Jun 13, 2023 - 14:45
 0  270
गुना जिले के बलिदानियों की माटी पहुंची शिवपुरी - ऋषिकेश भार्गव
गुना जिले के बलिदानियों की माटी पहुंची शिवपुरी - ऋषिकेश भार्गव

शिवपुरी-गुना। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्यभारत प्रांत के सतत 54 दिनों से चल रहे क्रांति तीर्थ का कार्यक्रम भव्य समापन समारोह शगुन वाटिका एवं गांधी पार्क में सम्पन्न हुआ। उक्त 54 दिवसों में मध्य भारत के 18 जिलों में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया।
साहित्य परिषद गुना के जिला संयोजक ऋषिकेश भार्गव ने बताया कि समापन समारोह में मध्य भारत प्रांत के 18 जिलो से लाई गई पवित्र मिट्टी को मंच पर स्थापित करके मंत्रोच्चार से पूजन कर क्रांतिवीरों को नमन किया।
कार्यक्रम तीन सत्रों में चला, प्रथम सत्र में सांगठनिक विषयों पर वक्ताओं ने उद्बोधन व मार्गदर्शन दिया।
दूसरे सत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए गुना जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का परिचय डाक्टर जवाहरलाल द्विवेदी ने देते हुए कहा कि गुना व अशोक नगर जिले से रमनलाल प्रेमी, हरभजन मीना, सागर सिंह सिसौदिया, गोपीकृष्ण विजयवर्गीय, दौलतराम यादव, राधेश्याम भार्गव, नाथूलाल मंत्री गोयल, रामप्रसाद परिहार,एम जी देशमुख, बनवारी लाल भार्गव, श्रीकृष्ण सरल, गणेश शंकर विद्यार्थी, शिवचरण गर्ग, सीताराम विश्व नाथ ताटके, ज्ञानी चंद्र जैन, श्रीमती प्रसन्न लता माडल,मंगू बाल्मीकि द्वारा दिए गए योगदान को यह देश सदैव याद करेगा। 
इस भव्य समापन समारोह में साहित्य परिषद गुना के अध्यक्ष  ऋषिकेश भार्गव, ड़ॉ. जवाहरलाल द्विवेदी, प्रेमसिंह प्रेम, दिनेश विरथरे, धर्मवीर सिंह, उमाशंकर भार्गव, नाथूसिंह बंजारा, देवीसिंह बंजारा उपस्थित रहे। 
तीसरे सत्र में भव्य सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गुना से प्रेम सिंह प्रेम ने काव्य पाठ किया। तिरपाल की जिंदगी पुस्तक का विमोचन गुना के बंजारा समुदाय के नाथूसिंह बंजारा एवं देवीसिंह बंजारा के हाथों कराया। 
साथ ही स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवनपुत्र बादल, विशिष्ट अतिथि महेश शर्मा (पद्मश्री), मुख्य वक्ता राष्ट्रवादी विचारक कपिल मिश्रा, श्रीमती नीलम राठी, उर्दू अकादमी निदेशक नुसरत मेहदी, पंजाबी अकादमी निद्देशक नीरू सिंह ज्ञानी मंच पर उपस्थित रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow