गुना के बरखेड़ा गिर्द में हुआ पहली स्नेह सभा का आयोजन

बच्‍चे मोबाइल का दुरूपयोग न करें इसका विशेष रखें ध्‍यान – स्‍वामी श्री भागवतानंद बच्‍चों की पढा़ई-लिखाई पर विशेष ध्‍यान दें पालकगण

Aug 16, 2023 - 20:39
Aug 16, 2023 - 20:39
 0  270
गुना के बरखेड़ा गिर्द में हुआ पहली स्नेह सभा का आयोजन

गुना। (आरएनआई) आज गुना विकासखंड के ग्राम बरखेड़ा गिर्द में उड़ीसा भुवनेश्वर से पधारे संत स्वामी भागवतानंद सरस्वती द्वारा स्नेह यात्रा अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित किया की वर्तमान में हम बहुत सारी समस्याओं से घिरे हुए हैं उनमें से सबसे बड़ी समस्या मोबाइल है। जिसका दुरुपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है। हमें अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए कि वह क्या देख रहे हैं, उन्हें उसके सदुपयोग हेतु प्रेरित करना चाहिए। साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। संत देवरीमार, मंगवार, करोद, माहोर और पगारा में लोगों से मिलने पहुंचे जहां जगह जगह पर उनका ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow