गुना के पीजी कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम के कैमरे दिखा रहे 4 जून की तारीख, राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने निरीक्षण के दौरान पकड़ी गड़बड़ी, उठाए सवाल
गुना (आरएनआई) गुना और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को हुए मतदान के बाद 4 विधानसभा सीटों की ईवीएम मशीन पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है। सोमवार को पूर्व सीएम और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तो कई गंभीर गड़बडिय़ां सामने आई हैं। दिग्विजय सिंह जब निरीक्षण करने पहुंचे तो स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास लगे कैमरों के लाइव फुटेज पर तारीख 4 जून 2024 दिखाई दे रही थी। जबकि आज सोमवार को तारीख 13 मई है। निरीक्षण के बाद दिग्विजय सिंह ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस मामले को निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाने की बात कही है।
कांग्रेस ने कैमरों पर तारीख गलत दर्शाई जाने के मामले में तथ्यों को उजागर करते हुए बताया है कि अगर मतगणना तक स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास कोई संदेहास्पद गतिविधि होती है तो शिकायत के दौरान उसकी जांच या स्क्रूटनी करना संभव नहीं होगा। यदि 7 मई से 13 मई के बीच यदि कोई गड़बड़ी घटित हो चुकी है तो उसकी जांच कैसे सम्भव होगी। क्योंकि कैमरों के माध्यम से जांच समय और तारीख के आधार पर होती है। जबकि पीजी कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम के कैमरे तारीख 13 मई को 4 जून बता रहे हैं और समय भी रात के 3 बजकर 27 मिनट दर्शाया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने तत्काल गुना एसडीएम को जानकारी दी है। वहीं दिग्विजय सिंह ने उच्च स्तर पर शिकायत करने की बात कही है। इसके बाद दिग्विजय सिंह सीधे कलेक्टर सतेंद्र सिंह को इसकी शिकायत करने रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान पूर्व सीएम ने लोकसभा चुनाव के माहौल पर चर्चा करते हुए कहा कि लोगों का गुस्सा मतदान के जरिए सामने आ रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस बेहतर से बेहतर परिणाम लेकर आएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?