गुना के टेकरी धाम पर फिर चोरों का धावा, आधी रात्रि में 6 नकाब पोस चोरों ने बालाजी के लाखो के आभूषण सहित नगदी उड़ाई, जाते जाते चोर dvr भी ले गए

Aug 25, 2024 - 12:45
Aug 25, 2024 - 12:46
 0  2.4k

गुना (आरएनआई) जिले सहित मध्य प्रदेश के लाखों लोगों की आस्था के केंद्र, कैंट थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी मंदिर में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। इस वारदात में आधी रात्रि में 6 चोरों ने 6 मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा में लगे एक गार्ड को चाकू की नोक पर बंधक बनाया और यह देख दूसरा गार्ड डर के मारे भाग गया और उक्त चोर मंदिर में दाखिल हुए और बाला जी की मूर्ति के कीमती आभूषण सहित अन्य जरूरी सामान चोरी करके ले गए। सूत्रों के अनुसार चोरों की संख्या 6 बताई जा रही है जानकारी के अनुसार चोरों ने लाखों लोगों की आस्था के केंद्र, केंट थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी मंदिर में एक बार फिर बड़ी चोरी की बड़ी वारदात घटित की है। इस वारदात को 6 नकाबपोश चोरों ने अंजाम दिया है।  इस दौरान मात्र 6 मिनटों के अंदर ही चोरों ने मंदिर की मूर्ति के आभूषण सहित दान पेटी की रकम आदि चोरी करके ले गए। इन 6 लोगों से बडी दान पेटी नहीं उठ पाई इस कारण बड़ी दान पेटी बच गई। वहीं अन्य आभूषण भी चोरी जाने की जानकारी मिली है। चोर सीसीटीवी कैमरे कैमरे के डीवीआर, कैमरे सहित जरूरी सामान ले गए हैं।वही एक अन्य रास्तें के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना के आरोपी रिकॉर्ड हुए है।  जिसमे काली बरसाती पहनकर पूरी वारदात को अंजाम देकर रफो चक्कर हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारियों ने टेकरी मंदिर पहुंचे। यह घटना रात्रि 02:00 से 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारियों को चोरी की घटना की सूचना दी गई। लाखों लोगों की आस्था के केंद्र हनुमान टेकरी मंदिर में चोरियों का इतिहास पुराना है। इस चोरी से पूर्व, तीन बार चोरी की वारदात घटित हो चुकी है। बड़ी चोरी18 /19 जून 2020 को टेकरी मंदिर में हुई थी। और अब 2024 में फिर एक बड़ी चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है।


Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow