गुना कृषि उपज मंडी की आय में अप्रत्‍याशित वृद्धि, ग्‍वालियर संभाग की ‘’अ’’ वर्ग की मंडी समितियों में गुना ने पाया प्रथम स्‍थान, शील्‍ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्‍मानित

Apr 29, 2023 - 20:38
Apr 29, 2023 - 20:42
 0  1.3k
गुना कृषि उपज मंडी की आय में अप्रत्‍याशित वृद्धि, ग्‍वालियर संभाग की ‘’अ’’ वर्ग की मंडी समितियों में गुना ने पाया प्रथम स्‍थान, शील्‍ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्‍मानित

गुना। भारसाधक अधिकारी  वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कृषि उपज मण्डी समिति गुना का संचालन बेहतर एवं उत्कृष्ट तरीके से किया जा रहा है। सचिव कृषि उपज मंडी उदयभान चतुर्वेदी ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति गुना की आय एवं आवक में वृद्धि होने से मण्डी सचिवों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में आर.पी. चक्रवर्ती, संयुक्त संचालक, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड ग्वालियर द्वारा सचिव उदयभानु चतुर्वेदी एवं उनकी टीम द्वारा वर्ष 2022-23 में ग्वालियर संभाग की "अ" वर्ग की मंडी समितियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य एवं बेहतर भाव गुना मण्डी में मिल रहे हैं। कृषि उपज मण्डी समिति गुना में गत वर्ष 2021-22 में आवक 2582750 क्विंटल एवं आय 166199521/- रु. की तुलना में इस वर्ष 2022-23 में 4442829 क्विंटल आवक एवं आय 243599913/- रु. दर्ज की गई, जो कि गत वर्ष से क्रमशः 72.02% एवं 46.57% अधिक है। साथ ही उक्त वृद्धि विगत 10 वर्षों में सर्वाधिक है।
मण्डी समिति गुना में प्रथम बार कृषि उपज धान की डाक नीलामी प्रारंभ कराई गई, जिससे गुना जिले एवं आसपास के किसानों को अपनी कृषि उपज धान बेचने में होने वाली परेशानियों से निजात मिली एवं उन्हें अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow