गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.3 मापी गई
भूकंप के झटके शाम करीब 4:10 बजे दर्ज किए गए। इसका केंद्र 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इस महीने राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में दर्ज किया गया यह 3 तीव्रता से अधिक का तीसरा भूकंप है।
अहमदाबाद (आरएनआई) गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार दोपहर 3.3 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। भारतीय भूकंप अनुसंधान के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के दुधई से 10 किलोमीटर पूर्व उत्तर पूर्व (ईएनई) में था। इंडियन सिस्मोलॉजी रिसर्च के मुताबिक, भूकंप के झटके शाम करीब 4:10 बजे दर्ज किए गए। इसका केंद्र 30 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इस महीने राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में दर्ज किया गया यह 3 तीव्रता से अधिक का तीसरा भूकंप है।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के अनुसार, राज्य में भूकंप का खतरा बहुत अधिक है, पिछले 200 वर्षों में नौ बड़े भूकंप आए हैं। जीएसडीएमए ने कहा कि 26 जनवरी, 2001 को कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में देश में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई थी। इस भूकंप का केंद्र भचाऊ के पास था, जिसमें 13,800 लोग मारे गए और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?