गुजरात की अदालत से 2 वर्ष की सुनाई गई सजा पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक

Aug 4, 2023 - 18:42
Aug 4, 2023 - 18:42
 0  459
गुजरात की अदालत से 2 वर्ष की सुनाई गई सजा पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक
गुजरात की अदालत से 2 वर्ष की सुनाई गई सजा पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक

गुना-उक्त पंक्ति को आज माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा चरितार्थ कर दिया गया ,आज माननीय राहुल गांधी जी को गुजरात की अदालत से 2 वर्ष की सुनाई गई सजा पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है । साथ ही उनकी संसद सदस्यता बहाल कर दी गई, इस अवसर पर आज सब कांग्रेसजनो ने जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जयस्तंभ चौराहे पर एकत्रित होकर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पूजन किया भगवान महादेव को जल अर्पण किया तत्पश्चात मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी चलाकर खुशी प्रकट की एवं जय स्तंभ चौराहा से बापू पार्क तक पैदल मार्च कर सत्य की विजय पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़, हरी विजयवर्गीय, विश्वनाथ तिवारी, मुरारी धाकड़,प्रकाश सिंह धाकड, राजेंद्र तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा, दीपेश पाटनी, आबिद खान पटेल, राकेश उपरिंग, सत्य प्रकाश शर्मा, रजनीश शर्मा, सीमा यादव, रतिराम धाकड़, शेखर वशिष्ट, वीरेंद्र सिसोदिया, जिनेंद्र जैन, रणवीर कुशवाह, हर्ष मेर,चंदू जैन,वीरेंद्र शर्मा, खालिद बंटी, आनंद सक्सेना, मोहन रजक, पंकज कनेरिया,  रेखा राकेश वाल्मीकि, हरिओम खटीक, वीरू खटीक, कन्हैया राम अहिरवार, रामस्वरुप जाटव, राजू जाटव, अशोक पलिया, लालजी राम जाटव, नरेन्द्र सोमवार, भगवान सिंह अहिरवार, छोटू शिमला, केपी तोमर, शिवलाल नायक, मनोज तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0