गिरफ्तारी के बाद टेलीग्राम के सीईओ का पहला बयान; बोले- अगर CEOs को ही जिम्मेदार ठहराने लगे तो...
ड्यूरोव को टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल बाल यौन शोषण सामग्री और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करने के आरोप में शनिवार को हिरासत में लिया गया था। बुधवार को उनको चार दिन की पूछताछ के बाद फ्रांस में रिहा कर दिया गया।
वाशिंगटन (आरएनआई) टेलीग्राम पर बाल यौन शोषण सामग्री और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करने के आरोप में हिरासत में लिए गए सीईओ पावेल ड्यूरोव ने आरोपों को खारिज किया है। कोर्ट के आदेश पर रिहा होने के बाद उन्होंने अपने गिरफ्तारी को आश्चर्यजनक बताया। साथ ही आरोपों का गुमराह करने वाला करार दिया। पावेल ने कहा कि अगर किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग होता है तो सीईओ को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। पुराने कानूनों का इस्तेमाल करके किसी सीईओ पर तीसरे पक्ष के अपराधों पर आरोप लगाना गलत है। तकनीक का निर्माण पहले से ही कठिन है। ऐसे तो कोई भी नया व्यक्ति कोई प्रयोग नहीं करेगा।
उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि पुलिस ने चार दिन तक पूछताछ की। मुझे बताया गया कि मैं टेलीग्राम के अन्य लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध उपयोग के लिए जिम्मेदार हो सकता हूं। क्योंकि फ्रांसीसी अधिकारियों को टेलीग्राम से कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा टेलीग्राम पर मॉडरेशन का स्तर अन्य एप की तुलना में काफी कम है। टेलीग्राम से आपत्तिजनक सामग्री को हटा दिया गया है।
पावेल ने यह भी कहा कि हम रोज लाखों आपत्तिजनक और हानिकरक पोस्ट, चैनल को हटाते हैं। उन्होंने ब्लॉगिंग टूल टेलीग्राफ जैसी कुछ सुविधाओं को हटाने की घोषणा की। पावेल ने कहा कि टेलीग्राम के 99.99 फीसदी उपयोगकर्ताओं को अपराधों से कोई वास्ता नहीं है। अवैध गतिविधियों में शामिल 0.001 फीसदी लोग इसकी छवि को खराब करते हैं। इससे अन्य उपयोगकर्ता प्रभावित होते हैं।
ड्यूरोव को टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल बाल यौन शोषण सामग्री और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करने के आरोप में शनिवार को हिरासत में लिया गया था। बुधवार को उनको चार दिन की पूछताछ के बाद फ्रांस में रिहा कर दिया गया। जांच न्यायाधीशों ने ड्यूरोव को 5 मिलियन यूरो की जमानत राशि देने के साथ ही सप्ताह में दो बार पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। साथ ही जांच पूरी होने तक ड्यूरोव को देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?