गायघाट के पिंटू को मिलेगा जीवन रक्षा पदक : नाव हादसे में लोगो को बचाते अपनी जान गंवा बैठा था पिंटू
![गायघाट के पिंटू को मिलेगा जीवन रक्षा पदक : नाव हादसे में लोगो को बचाते अपनी जान गंवा बैठा था पिंटू](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ac3a6aad710.jpg)
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) 2023 में मुजफ्फरपुर के मधुरपट्टी-भटगामा स्थित बागमती नदी का वो नाव हादसा जो लोगो को झकझोर के रख दिया था क्योंकि उस नाव हादसे में लगभग दर्जनभर लोगो की मौत हो गई थी जिसमे स्कूली बच्चे भी शामिल थे. जबकि कई लोगो को बचाया गया था, जिसमे पिंटू सहनी(20) युवक ने अपनी जान की प्रवाह किए बैगर बागमती नदी में कूदकर कई लोगो की जान बचाई थी, लेकिन खुद की जान नही बचा सका. वही मरनोपरांत सरकार ने उसके इस बलिदान को सराहा और उसे जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा. बता दें की मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के बलौर निधि पंचायत के भटगामा के रहने वाले पिंटू कुमार सहनी को उनकी वीरता और बलिदान के लिए मरणोपरांत जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा. जिसकी घोषणा केंद्र सरकार ने पत्र जारी कर दिया है. जिसके बाद से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव में गर्व और खुशी का माहौल है.
भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन (IAS) द्वारा जारी पत्र के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा पिंटू कुमार साहनी को मरणोपरांत सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार उन्हें जीवन रक्षा के कार्य में प्रदर्शित अदम्य साहस के लिए दिया जा रहा है, जिसमें उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी.
पत्र में उल्लेख किया गया है कि पिंटू कुमार साहनी का साहस और बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। भारत के राष्ट्रपति की ओर से यह पुरस्कार बिहार सरकार द्वारा उनके परिजनों को प्रदान किया जाएगा। जिसमें पदक, प्रमाण पत्र और एकमुश्त मौद्रिक भत्ता शामिल होगा.
सांसद राज भूषण निषाद ने कहा स्वर्गीय पिंटू कुमार साहनी की वीरता को देश हमेशा याद रखेगा। यह सम्मान उनकी निस्वार्थ सेवा और बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है। विधायक निरंजन राय ने भी कहा कि यह पुरस्कार पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। हमें उनके बलिदान से सीख लेकर मानवता की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए.
बता दें की 14 सितंबर 2023 को मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के मधुरपट्टी और भटगामा गांव स्थित बागमती नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, उस हादसे में तकरीबन एक दर्जन लोगो की मौत हो गई, जिसमे स्कूली बच्चे भी शामिल थे. नाव हादसे के दौरान स्थानीय लोगो और पिंटू ने कई लोगो की जान बचाई थी लेकिन पिंटू(20) खुद की जान गंवा बैठा था. जिसके बाद मरनोपरांत उसे जीवन रक्षा के पदक देने की मांग उठने लगी. वही अब केंद्र सरकार ने उसके परिवार को पत्र भेजकर जीवन रक्षा पदक देने की घोषणा की.
इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी सहित प्रखंड प्रमुख श्रमण कुमार सिंह, जेडीयू नेता प्रभात किरण, विधायक निरंजन राय, सोशल वर्कर सज्जन कुमार, दीपक कुमार उर्फ बउआ, सुबोध कुमार सिंह, भाजपा नेता पंकज सिंह, धीरज कुमार सहित कई ने बधाई दी है.
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)