गायघाट के केवटसा में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना, सैंकड़ों कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

Sep 7, 2024 - 20:33
Sep 7, 2024 - 21:05
 0  2.2k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिले के गायघाट प्रखंड के केवटसा में श्री श्री 108 नवयुवक गणेश पूजा समिति के द्वारा शनिवार को गणेश पूजा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. सबसे पहले गणेश चतुर्थी पर आयोजित पूजा अनुष्ठान को लेकर गांव के ही ब्रह्ममस्थान मंदिर परिसर से 251 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. ये कलश यात्रा बाबा विशाल नाथ मंदिर की परिक्रमा कर बेनीबाद स्थित बागमती नदी से संकल्प कलश में जल भरी की. इस दौरान कलश शोभा यात्रा में गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण पैदल चल रहे थे. पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा. वही विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर NH पर बेनीबाद पुलिस की मौजूदी भी देखने को मिली. गणेश पूजन कलश स्थापित किया गया साथ ही भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. पूरा गांव भक्तिमय हो चुका है, प्रतिमा और पंडालों की सजावट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मौके पर पूजा समिति सदस्य सहित समस्त ग्रामीण इस पूजनोत्सव को सफल आयोजन को लेकर अपनी अपनी भागीदारी निभा रहे है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow