गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण पर निकले भगवान पशुपतिनाथ महादेव।
पुरानी गल्ला मंडी में से निकाली गई शिव दर्शन सवारी यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत।
गुना। (आरएनआई) श्रावण मास के पांचवें सोमवार को शहर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित शिव मंदिर से भगवान पशुपतिनाथ महादेव की भव्य सवारी यात्रा निकाली गई।
दोपहर लगभग 1 बजे भ्रमण पर निकले भगवान पशुपतिनाथ महादेव का शहर में जगह-जगह स्वागत एवं पूजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर धर्मलाभ लिया।
वतादे कि प्रत्येक वर्ष की तरह श्रावण के इस विशेष माह में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की सवारी यात्रा गाजे-बाजे के साथ शुरु हुई।
यात्रा में शामिल श्रद्धालु नृत्य करते हुए और भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
पुरानी गल्ला मंडी परिसर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके बाद सुभाष कॉलोनी, तेलघानी चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड, सराफा बाजार, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, मानस भवन के सामने, जयस्तम्भ चौराहा, जाट मोहल्ला, मंदिर घाट आदि क्षेत्रों में भगवान पशुपतिनाथ ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए।
यात्रा की सूचना मिलने पर शहर के अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु मार्ग में एकत्रित हो गए थे और भगवान का दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। यात्रा का अधिकांश मार्ग व्यवसायिक क्षेत्रों में शामिल था, इसलिए दुकानदारों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के साथ भगवान पशुपतिनाथ जी की आरती उतारी।
यात्रा के दौरान भजनों और वाद्य यंत्रों की धुन पर श्रद्धालुओं ने उत्साह दिखाते हुए जमकर नृत्य किया। विभिन्न मार्गों से भ्रमण के बाद यात्रा पुन: पुरानी गल्ला मंडी स्थित पशुपतिनाथ महादेव जी के मंदिर पहुंची।
What's Your Reaction?