गाजीपुर हादसे पर AAP ने LG को घेरा, डीसीपी ने दी सफाई
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भारी बारिश को देखते हुए आज यानी 1 जुलाई को सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को हुए दर्दनाक हादसे के बाद गुरुवार को एमसीडी ने एक अभियान चलाया है। जिसके तहत नालों की सफाई की जा रही है। गाद निकाली जा रही है। क्योंकि बीते बुधवार को भी यहां पर पानी दो से तीन फीट ऊपर भर गया था। छात्र अभी भी प्रदर्शन कर रहे हैं। नेता और अधिकारी उन लोगों से बात करने आए। लेकिन छात्रों ने उन्हें भी "गो बैक गो बैक" के नारे लगाकर वापस भेजा।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के नाले में 22 वर्षीय तनुजा और उनके तीन साल के बेटे प्रियांशु की मौत के मामले में गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस के एएसआई रवि कुमार जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम और अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे हैं।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुझे बड़े ही दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि दिल्ली भाजपा की डीडीए और प्रशासन की वजह से एक मां और बच्ची की मृत्यु हो गई। डीडीए यहां एक नाला का निर्माण करा रहा था। लेकिन तमाम निर्देशों के बाद भी डीडीए ने इस नाले को नहीं ढका और यह दुखद हादसा हो गया। डीडीए भाजपा के एलजी साहब के अंतर्गत आता है। इन्हीं एलजी साहब को जल बोर्ड समेत दिल्ली सरकार के काम में रोड़ा लगाने का शौक है। लेकिन जो विभाग सीधे तौर पर एलजी के अंतर्गत आते हैं, उस पर इनका रत्ती भर ध्यान नहीं है।
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे खोड़ा कॉलोनी में एक मां-बेटे के नाले में गिरकर डूबने की सूचना मिली। हमने दो शवों को बरामद किया है, जांच में पता चला कि मृतक 23 वर्षीय महिला थी, वह अपने 3 वर्षीय बेटे के साथ सब्जी खरीदने के लिए बाजार गई थी। वापस आते वक्त जलभराव की वजह से दोनों गिर गए। जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।
भारी बारिश के बाद दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार ढह गई। जिसके कारण वहां खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि दिल्ली सरकार और नगर निगम की पोल खुल रही है। इनके सारे वादे झूठे हैं। इन्होंने अपने पास से मंजूर सारा पैसा अपने चहेते ठेकेदारों को दे दिया है। सिर्फ फर्जी बिल दिखाए हैं। अगर आज बारिश हुई तो दिल्ली में फिर ट्रैफिक जाम होगा। आतिशी को स्कूल की छुट्टी करने की बजाय PWD की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।
दिल्ली की पास कॉलोनी डिफेंस कॉलोनी के सवाल नगर में बुधवार रात 7:00 से 8:00 बजे के बीच एक पुरानी जर्जर बिल्डिंग गिर गई। यह विवादित बिल्डिंग थी इस कारण इसकी रिपेयर नहीं हो रही थी। बारिश की वजह से बिल्डिंग की दीवार गिर गई। उसके बाद बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग में कोई रहता नहीं था। लेकिन बिल्डिंग गिरने से पड़ोस में रह रहे दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्स के तम सेंटर ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस अधिकारियों कहना है कि इसमें ना कोई एमएलसी बनी है और ना ही कोई मुकदमा दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस इस बिल्डिंग को गिराने के लिए एमसीडी को पत्र लिख रही है।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस स्थित हॉस्टल में पानी भरने को लेकर छात्रों में रोष है। छात्र धरने पर बैठ गए हैं। पिछले साल यूजीसी ने जर्जर हॉस्टल के रेनोवेशन के लिए फंड दिया गया था। छात्रों का आरोप है कि रेनोवेशन के नाम पर घोटाला हुआ। यूजीसी इसकी जांच करे।
इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की इमारत में पानी घुसते ही उसे बाहर निकाला जा रहा है। दिल्ली में भारी बारिश हुई और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?