गाजा में स्कूल पर इस्राइली हवाई हमले में सात की मौत
अधिकारियों ने बताया कि हमला रविवार को सुबह 11 बजे के करीब कफर कासेम स्कूल पर हुआ। मारे गए लोगों में हमास के सार्वजनिक कार्य और आवास मंत्रालय के निदेशक माजेद सालिह भी शामिल हैं।
गाजा सिटी (आरएनआई) इस्राइल के हवाई हमले में गाजा सिटी में एक स्कूल में सात लोगों की मौत हो गई। ये लोग जान बचाने के लिए स्कूल में शरण लेकर रह रहे थे। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं, इस्राइली सेना ने कहा कि उसने स्कूल परिसर से अभियान चला रहे आतंकवादियों को निशाना बनाया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह हमला रविवार को सुबह 11 बजे के करीब कफर कासेम स्कूल पर हुआ। मारे गए लोगों में हमास के सार्वजनिक कार्य और आवास मंत्रालय के निदेशक माजेद सालिह भी शामिल हैं।
इस्राइल रक्षा बल (आईडीए) का कहना है कि इस हमले का लक्ष्य हमास के आतंकवादी थे और उन्होंने नागरिकों को कम नुकसान पहुंचे, इसके लिए हवाई निगरानी और अन्य उपाय किए। हमास ने हमेशा की तरह इस्राइल के दावों को खारिज किया कि वह अस्पतालों और अन्य सरकारी भवनों का उपयोग सैन्य उद्देश्यों के लिए कर रहा था। वहीं, हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा कि उसके लड़ाकों ने इस्राइली बलों पर कई हमले किए हैं।
इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी कि जरूरी स्पेयर पार्ट्स और ईंधन में कमी के कारण सभी अस्पतालों की सेवाएं दस दिनों के भीतर बंद हो सकती हैं। गाजा पट्टी के मध्य शहर दीर अल-बलाह में विस्थापित एक महिला अया ने कहा, भारी बारिश के कारण अस्थायी शिविरों में भी बाढ़ आ गई है। अगर बारिश पूरे दिन होती है, तो पता नहीं आगे क्या होगा? हमारे तंबू पहले से ही पुराने हैं। हम नए तंबू नहीं चाहते। हम बस युद्ध खत्म करना चाहते हैं। दीर अल-बलाह में करीब दस लाख लोग शरण लिए हुए हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?