गाजा में जमीनी कार्रवाई में तीन इस्राइली सैनिकों की मौत
शांति सैनिकों के लेबनान स्थित मुख्यालय पर हमले को लेकर इस्राइल ने कहा है कि हिजबुल्ला के उग्रवादी यूएन मुख्यालय के नजदीक ठिकाना बनाए हुए थे। वहीं इटली और अमेरिका ने इस हमले पर नाराजगी जाहिर की है।
तेल अवीव (आरएनआई) गाजा पट्टी में जारी इस्राइली सेना के जमीनी हमले में तीन इस्राइली सैनिकों की मौत हुई है। वहीं इस्राइली सेना के हमले की चपेट में लेबनान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों का मुख्यालय भी आ गया है, जिसमें दो शांति सैनिक घायल हुए हैं। दुनिया के विभिन्न देशों और संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हमले की तीखी आलोचना की है।
शांति सैनिकों के लेबनान स्थित मुख्यालय पर हमले को लेकर इस्राइल ने कहा है कि हिजबुल्ला के उग्रवादी यूएन मुख्यालय के नजदीक ठिकाना बनाए हुए थे। वहीं इटली और अमेरिका ने इस हमले पर नाराजगी जाहिर की है।
गाजा के जबालिया में मारे गए तीन इस्राइली सैनिकों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को यरूशलम में होगा। इस्राइली सेना ने जबालिया को घेरा हुआ है और वहां हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है।
इस्राइली सेना ने कहा है कि उन्होंने गाजा में 20 आतंकियों को निशाना बनाया है।
इस्राइल ने कुछ दिनों पहले ही संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों की पोस्ट को अलग जगह शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन शांति सैनिक मिशन ने इस मांग को खारिज कर दिया था। इस्राइल का कहना है कि उसने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया था।
इस्राइली हमले में दो शांतिसैनिक घायल हुए हैं। हालांकि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। इंडोनेशिया के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ने कहा कि इससे पता चलता है कि इस्राइल कैसे खुद को अंतरराष्ट्रीय कानूनों से ऊपर समझता है।
इटली के रक्षा मंत्री ने कहा कि शांति सैनिकों पर हमला युद्ध अपराध श्रेणी में आ सकता है और उन्होंने इसे लेकर इस्राइल से स्पष्टीकरण देने को कहा है।
इस्राइल ने हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर वाकिफ सफा को निशाना बनाते हुए बेरूत में दो इलाकों में हवाई हमले किए।हिजबुल्ला कमांडर इस्राइली हमले में जान बचाकर भागने में सफल रहा।
इस्राइल ने लेबनान सीमा पर अपनी रिजर्व फोर्स के 10 हजार सैनिकों को तैनात कर दिया है। लेबनान में इस्राइली सेना ग्राउंड ऑपरेशन कर रही है। ऐसे में 10 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का मतलब है कि आने वाले दिनों में इस्राइली सेना लेबनान में अपने अभियान को और सघन करने जा रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?